चीनः क़र्ज वसूली के लिए नग्न तस्वीरें

क़र्ज़ वसूली के लिए क़र्ज़दाता तरह तरह के उपाय अपनाते हैं लेकिन क़र्ज़दार को शर्मसार करने का भय दिखाकर वसूली करने का अनोखा तरीक़ा चीन में आजमाया जा रहा है. चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, देश में ग़ैरक़ानूनी बैंक क़र्ज वसूली के लिए ग्राहकों की नग्न तस्वीरें गिरवी के रूप में रखवा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 10:04 AM
undefined
चीनः क़र्ज वसूली के लिए नग्न तस्वीरें 2

क़र्ज़ वसूली के लिए क़र्ज़दाता तरह तरह के उपाय अपनाते हैं लेकिन क़र्ज़दार को शर्मसार करने का भय दिखाकर वसूली करने का अनोखा तरीक़ा चीन में आजमाया जा रहा है.

चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, देश में ग़ैरक़ानूनी बैंक क़र्ज वसूली के लिए ग्राहकों की नग्न तस्वीरें गिरवी के रूप में रखवा रहे हैं.

ये बैंक क़र्ज लेने वालों के रिश्तेदारों के बारे में जानकारी लेने के अलावा क़र्ज़दार की नग्न तस्वीर जमा करवा रहे हैं.

सरकारी अख़बार ‘चाइना डेली’ के मुताबिक़, इन तस्वीरों में क़र्ज़दार को अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र के साथ तस्वीर खिंचवानी होती है.

ये बैंक क़र्ज वापसी में असफल होने पर क़र्ज़दार को इन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देते हैं.

ऐसे में कर्ज़दार को शर्मिंदगी और अपनी बदनामी का ख़तरा बना रहता है.

हालांकि ये बैंक क़र्ज़दारों से ऊंची दरों पर ब्याज वसूलते हैं.

चीन के सरकारी बैंक ग़रीब चीनी नागरिकों को आसानी से क़र्ज़ नहीं देते हैं इसलिए ग़ैरक़ानूनी क़र्जदाता देश में खूब फलफूल रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version