‘पत्नी को थी मतीन की योजना की भनक’

अमरीकी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अमरीकी प्रांत फ़्लोरिडा के ऑरलैंडो शहर के एक नाइट क्लब में हमला करने वाले उमर मतीन की पत्नी को संभवत उनकी योजना की जानकारी थी. अफ़ग़ान मूल के अमरीकी नागरिक मतीन ने गे नाइट क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस हमले में उसके समेत 50 लोग मारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 10:04 AM
undefined
'पत्नी को थी मतीन की योजना की भनक' 4

अमरीकी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अमरीकी प्रांत फ़्लोरिडा के ऑरलैंडो शहर के एक नाइट क्लब में हमला करने वाले उमर मतीन की पत्नी को संभवत उनकी योजना की जानकारी थी.

अफ़ग़ान मूल के अमरीकी नागरिक मतीन ने गे नाइट क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस हमले में उसके समेत 50 लोग मारे गए थे.

'पत्नी को थी मतीन की योजना की भनक' 5

अमरीकी नेटवर्क ‘एबीसी’ के मुताबिक उमर की पत्नी नूर मतीन ने इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को बताया है कि वो एक बार मतीन को पल्स नाइट क्लब लेकर गई थीं. जिस वक्त उमर नाइट क्लब का मुआयना करने पहुंचा था, गाड़ी वो चला रही थीं. उमर ने जिस वक्त हथियार खरीदे तब भी वो उनके साथ थीं.

नूर मतीन के ख़िलाफ़ अधिकारी केस दर्ज करने को लेकर विचार कर रहे हैं क्योंकि वे इस मामले में जो जानती थीं, उसके बारे में सूचना नहीं दी थी.

'पत्नी को थी मतीन की योजना की भनक' 6

अमरीकी राष्ट्रपति बराक़ ओबामा ने ऑरलैंडो की घटना को ‘घर में ही पनपे उग्रवाद का नतीजा’ बताया था.

मतीन ने गे नाइटक्लब में अंधाधुंध गोलीबारी की थी और इस हमले में हमलावर समेत क्लब में 50 लोग मारे गए थे और 53 घायल हो गए थे.

इसे हाल के वर्षों में अमरीकी इतिहास में सबसे बड़ी गोलीबारी की घटना बताया जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version