फिर रो पड़े राष्ट्रपति बराक ओबामा, जानिए क्यों?
वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि हाल में अपनी बड़ी बेटी मालिया के स्कूल दीक्षांत समारोह में उनकी आंखों से इस बारे में सोचकर आंसू छलक आए कि कैसे वह अमेरिका में महिलाओं के लिए इस असाधारण वक्त में वह स्नातक हो रही है. व्हाइट हाउस में महिला सम्मेलन में समूचे देश […]
वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि हाल में अपनी बड़ी बेटी मालिया के स्कूल दीक्षांत समारोह में उनकी आंखों से इस बारे में सोचकर आंसू छलक आए कि कैसे वह अमेरिका में महिलाओं के लिए इस असाधारण वक्त में वह स्नातक हो रही है.
व्हाइट हाउस में महिला सम्मेलन में समूचे देश से आईं महिलाओं से ओबामा ने कहा, ‘‘आपमें से कुछ जानती हैं कि शुक्रवार को मेरी बड़ी बेटी हाई स्कूल से स्नातक हो गई. और मैंने पीछे बैठा और काला चश्मा लगाया.
‘ ओबामा ने घटना के बारे में विस्तार से बताया, ‘‘ मैं सिर्फ एक बार रोया। मैंने अजीब सी आवाज निकाली क्योंकि मैं घुट रहा था और लोग मुझे देख रहे थे. मेरे सामने बैठे लोग पलटकर देखने लगे. और तब मैंने इसे दबाया. ‘ 54 वर्षीय ओबामा ने कहा, ‘‘ मैं इस बारे में सोच रहा था कि अमेरिका में महिलाओं के लिए इस असाधारण समय में वह स्नातक हो रही है.’