गायों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने की मांग

विश्व हिंदू परिषद की गोरक्षा शाखा नरेंद्र मोदी सरकार से गायों के कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाने की मांग उठा रही है. ‘द हिंदुस्तान टाइम्स’ ने बुधवार को पहले पन्ने पर प्रकाशित एक ख़बर में जानकारी दी है कि ‘भारतीय गोवंश रक्षण संवंधर्न परिषद’ मोदी सरकार को चुनावी वादे की याद दिला रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 10:03 AM
undefined
गायों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने की मांग 5

विश्व हिंदू परिषद की गोरक्षा शाखा नरेंद्र मोदी सरकार से गायों के कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाने की मांग उठा रही है.

‘द हिंदुस्तान टाइम्स’ ने बुधवार को पहले पन्ने पर प्रकाशित एक ख़बर में जानकारी दी है कि ‘भारतीय गोवंश रक्षण संवंधर्न परिषद’ मोदी सरकार को चुनावी वादे की याद दिला रही है.

बीफ़ खाने और गोहत्या को लेकर हाल में तीखी बहस हुई है.

ख़बर में बताया गया है कि बीजेपी शासित कई राज्यों में गोहत्या और बीफ़ खाने को लेकर क़ानून को सख्त बनाया गया है. परिषद के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि गोहत्या पर पूरी तरह से रोक के लिए अलग मंत्रालय ज़रुरी है.

गायों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने की मांग 6

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने इशरत जहां एनकाउंटर मामले के ग़ायब हुए दस्तावेज़ों से जुड़ी ख़बर को पहली ख़बर बनाया है.

अख़बार के मुताबिक़ इशरत केस में ‘ग़ायब दस्तावेजों’ की जांच के प्रमुख केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने मामले के एक गवाह को ये बताया कि वो उससे क्या सवाल पूछेगें. साथ ही ये जानकारी भी दी कि वो क्या जवाब दें.

अख़बार ने इस ख़बर की हेडिंग भी इन्हीं सवाल और जवाब के ज़रिए दी है. ‘मेरे को ये पूछना है कि आपने ये पेपर देखा? आपको ये कहना है कि मैंने ये पेपर नहीं देखा… सीधी सी बात है.’

गायों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने की मांग 7

‘द हिंदू’ ने विमानन नीति में बदलाव के समाचार को पहली खबर बनाया है. खबर की सुर्ख़ी है, ‘सरकार ने नागरिक उड्डयन नीति मंजूर की, उड़ानों को सस्ता बनाया.’

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने भी इस ख़बर को पहली ख़बर बनाया है. हेडिंग है, ‘विमानन नीति ने छोटे शहरों को उड़ान के नक्शे पर जगह दी.’

गायों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने की मांग 8

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सफ़ाई को पहले पन्ने पर प्रमुखता से जगह दी है. अख़बार के मुताबिक़ केजरीवाल ने विपक्षी दलों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर दोहरे आचरण का आरोप लगया है.

केजरीवाल का कहना है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों ने भी संसदीय सचिव नियुक्त किए थे.

कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने पंजाब के प्रभारी का पदभार छोड़ दिया है. ‘द हिंदू’ और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है.

‘द हिंदुस्तान टाइम्स’ ने अपनी ख़बर में बताया है कि खाद्य पदार्थों की बढ़ती क़ीमतों पर रोक के लिए सरकार ने बुधवार को कई उपायों का एलान किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version