ब्रिटेन: सांसद ”जो कॉक्स” की निर्मम हत्या, अगले बुधवार मनाने वालीं थी 42वां बर्थडे

लंदन : ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद जो कॉक्स की हत्या की खबर से पूरा देश सन्न है. यूरोपीय यूनियन (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर होने (ब्रेक्जिट) को लेकर 23 जून के जनमत संग्रह से पहले यानी 22 जून बुधवार को अपना 42 वां जन्मदिन मनाने वाली थीं. कॉक्स पर उत्तरी इंग्लैंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 7:41 AM

लंदन : ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद जो कॉक्स की हत्या की खबर से पूरा देश सन्न है. यूरोपीय यूनियन (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर होने (ब्रेक्जिट) को लेकर 23 जून के जनमत संग्रह से पहले यानी 22 जून बुधवार को अपना 42 वां जन्मदिन मनाने वाली थीं. कॉक्स पर उत्तरी इंग्लैंड के उनके चुनावी क्षेत्र में एक सभा के दौरान हमला हुआ. हमलावर ने उन्हें उनपर पहले चाकू से वार किया उसके बाद गोली मार दी. खबर के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने हमलावर को कम से कम दो बार ‘‘ब्रिटेन के हित को उपर रखो’’ चिल्लाते सुना.

ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की 41 वर्षीय महिला सांसद पर गुरुवार को उत्तरी इंग्लैंड स्थित उनके संसदीय क्षेत्र में गोली और चाकू से हमला किया गया जिससे उनकी मौत हो गयी. यह घटना ब्रिटेन के यूरोपीय संघ सदस्यता पर महत्वपूर्ण जनमत संग्रह से पहले हुई है. लेबर पार्टी की सांसद जो कॉक्स अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर रही थीं जहां एक कहा सुनी के बाद कथित रुप से यह हमला हुआ.

हमले के बाद सांसद को वायु एंबुलेंस से ‘लीड्स जनरल इनफर्मेरी’ लाया गया जहां हथियारबंद पुलिस बाहर गश्त कर रही थी और अंदर चिकित्सा विशेषज्ञ उनकी जान बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे थे. हमले में एक और व्यक्ति घायल हो गया। उसका इलाज किया जा रहा है. वह गंभीर रुप से घायल नहीं है. उसकी उम्र 70-80 साल के बीच है.

वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें बताते हुए दुख हो रहा है कि जो कॉक्स ने आज हुए हमले के बाद दम तोड दिया।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इलाके में उस दौरान मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शियों से आगे आने और जांच में हमारी मदद करने की अपील करते हैं.’ वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने 52 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. उसके पास से आग्नेयास्त्र सहित कई हथियार जब्त किए गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हम दुखद घटना के सिलसिले में किसी और की तलाश नहीं कर रहे।’ पुलिस ने कहा कि व्यक्ति को बीरस्टाल की मार्केट स्टरीट के पास गिरफ्तार किया गया। सांसद ने कुछ लोगों के साथ साप्ताहिक बैठक की थी. काक्स देश में 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह से पहले ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन कर रही थीं.

Next Article

Exit mobile version