दीपिका दर्शकों से 2016 में नहीं मिलेंगी
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि साल 2016 में कोई उनकी कोई फ़िल्म नहीं आएगी, लेकिन साल 2017 की शुरुआत धमाकेदार होगी. एक फ़ैशन ब्रांड के प्रमोशन में पहुंची दीपिका ने कहा, ‘मेरी पहली हॉलीवुड फ़िल्म ‘XXX : द रिटर्न ऑफ़ ज़ैंडर केज’ जनवरी 2017 में रिलीज़ होगी.” वहीं जब दीपिका से प्रियंका चोपड़ा […]
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि साल 2016 में कोई उनकी कोई फ़िल्म नहीं आएगी, लेकिन साल 2017 की शुरुआत धमाकेदार होगी.
एक फ़ैशन ब्रांड के प्रमोशन में पहुंची दीपिका ने कहा, ‘मेरी पहली हॉलीवुड फ़िल्म ‘XXX : द रिटर्न ऑफ़ ज़ैंडर केज’ जनवरी 2017 में रिलीज़ होगी.”
वहीं जब दीपिका से प्रियंका चोपड़ा से की जानेवाली तुलना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ”हम दोनों का सफ़र अलग-अलग है. ऐसे में दोनों की तुलना करना अच्छी बात नहीं है.”
दीपिका और अभिनेता रणवीर के अफ़ेयर की ख़बरें सुर्ख़ियां बटोरती हैं. हाल ही में एक ख़बर आई थी कि रणवीर ने अपनी आगामी फ़िल्म ‘बेफ़िक्रे’ में ‘किस सीन्स’ के लिए दीपिका से इजाज़त ली है.
जब इस बारे में दीपिका से पूछा गया, तो वे बोलीं, ”मुझे और रणवीर को लेकर कुछ भी मनगढ़ंत ख़बरें आती हैं और सभी झूठी होती हैं, लेकिन मुझे इन सबको पढ़ कर बड़ा मज़ा आता है.”
वहीं यशराज बैनर तले बन रही फ़िल्म ‘बेफिक्रे’ के फ़र्स्ट लुक की तारीफ़ करते हुए कहा कि आजकल काफ़ी कुछ फ़र्स्ट लुक पर निर्भर करता है.
दीपिका ने आगे कहा, ”मैं तो फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो देखूंगी क्योंकि यशराज बैनर की फ़िल्में हर बार कुछ नया लेकर आती है और आदि इसे बना रहे हैं, तो मेरी उत्सुकता बढ़ गई है.”
‘उड़ता पंजाब’ विवाद के बारे में उनका कहना था कि वो अभी भारत आई हूं लेकिन यह ज़रूर कहूंगी कि फ़िल्ममेकर्स को क्रिएटिविटी की आज़ादी होनी चाहिए.
वहीं फ़िल्म बनाते समय कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा, क्योंकि फ़िल्मों का समाज पर गहरा असर होता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)