चैंपियन्स ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में हारा भारत
चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के शुक्रवार को लंदन में खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हरा दिया. फ़ाइनल में हार के बाद भारतीय टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. मुक़ाबले में निर्धारित समय तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. इसके बाद मैच का फ़ैसला पेनल्टी […]
चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के शुक्रवार को लंदन में खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हरा दिया.
फ़ाइनल में हार के बाद भारतीय टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
मुक़ाबले में निर्धारित समय तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. इसके बाद मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूट आउट के ज़रिए हुआ.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लीग मैच में 4-2 के अंतर से मात दी थी.
बेल्जियम और ब्रिटेन के बीच आखिरी मैच ड्रॉ रहने के बाद भारतीय टीम को फ़ाइऩल में जगह मिली थी.
चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के लीग दौर में भारत ने ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया पर जीत दर्ज की थी जबकि जर्मनी के ख़िलाफ़ उसका मुक़ाबला ड्रॉ रहा था. भारत को ऑस्ट्रेलिया के अलावा बेल्जियम की टीम ने मात दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)