#DU Admission: सेंट स्टीफेंस कॉलेज की पहली कट-ऑफ जारी

।।ब्यूरो, नयी दिल्ली।।नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेज सेंट स्टीफेंस की पहली कट-ऑफ शनिवार को जारी कर दी गयी. यहां के स्नातक प्रोग्राम के लिए आवेदन के लिए अंतिम तिथि 17 जून थी, जबकि विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया अभी 22 जून तक चलेगी. सेंट स्टीफेंस की पहली कट-ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 8:08 AM

।।ब्यूरो, नयी दिल्ली।।
नयी दिल्ली :
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेज सेंट स्टीफेंस की पहली कट-ऑफ शनिवार को जारी कर दी गयी. यहां के स्नातक प्रोग्राम के लिए आवेदन के लिए अंतिम तिथि 17 जून थी, जबकि विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया अभी 22 जून तक चलेगी. सेंट स्टीफेंस की पहली कट-ऑफ ज्यादातर कोर्सेज में 95 प्रतिशत से ऊपर ही है. हालांकि, संस्कृत की कट-ऑफ सामान्य वर्ग के लिए 70 पर आयी है. विभिन्न कोर्सेज के लिए कट-ऑफ साइंस, कॉमर्स और ह्यूमेनिटी स्ट्रीम के आधार पर जारी की गयी है.

बीए प्रोग्राम में सामान्य वर्ग के लिए साइंस, कॉमर्स व ह्यूमेनिटी की कट-ऑफ क्रमश: 96.5 प्रतिशत, 97 प्रतिशत और 96 प्रतिशत है. वहीं इकोनॉमिक्स की कट-ऑफ 97.25 प्रतिशत, 98.25 प्रतिशत और 96.75 प्रतिशत है. मैथेमेटिक्स की कट-ऑफ 97 और 96 प्रतिशत पर है. इंगलिश की कट-ऑफ सभी कोर्सेज में सबसे ऊपर रही. यह क्रमश: साइंस के लिए 98 प्रतिशत, कॉमर्स के लिए 99 प्रतिशत और ह्यूमेनिटी के लिए 97.5 प्रतिशत पर है. कॉलेज के मुताबिक 19 जून को इंटरव्यू लिस्ट प्रकाशित की जायेगी. इंटरव्यू लिस्ट में आनेवाले अभ्यर्थियों के लिए 20 जून से इंटरव्यू शुरू हो जायेंगे.

एडमिशन काउंसेलिंग

-मैंने सीबीएसइ बोर्ड से स्पोर्ट्स कोटा के साथ कॉमर्स (बिना मैथ्स के) में 12वीं पास किया है. क्या मैं डीयू में स्पोर्ट्स कोटा के साथ बीकॉम ऑनर्स कर सकती हूं?
-साक्षी जैन

डीयू के बीकॉम ऑनर्स पोग्राम में दाखिले के लिए आ‌पके पास 12वीं में मैथ्स होना जरूरी है. हालांकि आप बीकॉम के लिए आवेदन कर सकती हैं.

-मेरे 12वीं में इंगलिश कोर में 53 अंक, हिंदी कोर में 74 अंक, हिस्ट्री में 87 अंक, जियोग्राफी में 97 अंक और इकोनॉमिक्स में 95 अंक हैं. क्या मुझे डीयू के बीए ऑनर्स हिस्ट्री या जियोग्राफी में प्रवेश मिल सकता है?
– कृष्णनंदन कुमार

कट-ऑफ आने से पहले किसी कॉलेज या कोर्स की मेरिट का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. कट-ऑफ जारी होने के बाद ही हिस्ट्री व जियोग्राफी की मेरिट का पता चलेगा.

-मैंने बिहार बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 62 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है. क्या मुझे डीयू के बीए इकोनॉमिक्स में प्रवेश मिल सकता है?
-परवेज आलम

डीयू में इकोनॉमिक्स कोर्स को मेरिट आम तौर ऊपर रहती है. इसका कारण यह है कि इस कोर्स में काफी संख्या में कई स्ट्रीम के छात्र आवेदन करते हैं. इस कोर्स के लिए आपके अंक काफी कम हैं.

-मैंने 87 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास की है, लेकिन मैथ्स में केवल 51 अंक मिले हैं. मुझे किस कोर्स में प्रवेश मिल सकता है?
– स्तुति पांडेय

यदि आप मैथेमेटिकल साइंस या मैथ्स ऑनर्स के लिए आवेदन करती हैं, तो आपको बेस्ट फोर में मैथ्स को अनिवार्य रूप शामिल करना होगा. बीएससी ऑनर्स के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश तीन साइंस विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा कोर्स के लिए आवेदन करना चाहिए.

-मैंने डीयू में आवेदन करते समय ओरिजिनल जन्म प्रमाणपत्र अपलोड कर दिया है. क्या दोबारा से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं?
-करुणा

जन्मतिथि सत्यापन के लिए आपको हाइस्कूल बोर्ड सर्टिफिकेट को स्व सत्यापित करके अपलोड करना होगा. आप नयी आइडी से दोबारा आवेदन कर सकती हैं.

-मैंने बिहार बोर्ड से 79 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है. मैं डीयू से फिजिक्स ऑनर्स करना चाहता हूं. क्या यह संभव है?
-अर्जुन कुशवाहा

यह संभव मेरिट आने के बाद हो पायेगा. आप फिजिक्स ऑनर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए तीन साइंस विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी.

-मैंने इंगलिश ऑनर्स में स्पोर्ट्स कोटे के तहत आवेदन किया है. डीयू की वेबसाइट पर इस इसके ट्रायल की जानकारी नहीं मिल रही है.
-अनिकेत

स्पोर्ट्स ट्रायल्स की तिथियों को घोषणा अभी नहीं हुई. इसकी जल्द घोषणा हो सकती है. आप डीयू की वेबसाइट देखते रहें.

Next Article

Exit mobile version