घड़ी संग्रह करना कितने फ़ायदे का सौदा?

शैरेनजी लेल आपने बहुत सारी महंगी घड़ियों के बारे में सुना होगा. लेकिन घड़ी चाहे जितनी भी महंगी क्यों ना हो वे बताती समय ही है. फिर भी महंगी घड़ी का शौक़ रखने वालों की कमी नहीं है और संग्रह की गई घड़ियों का उद्योग अरबों रुपए का है. कुछ साल पहले पैटेक फिलीप की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 10:21 AM
घड़ी संग्रह करना कितने फ़ायदे का सौदा? 4

आपने बहुत सारी महंगी घड़ियों के बारे में सुना होगा. लेकिन घड़ी चाहे जितनी भी महंगी क्यों ना हो वे बताती समय ही है.

फिर भी महंगी घड़ी का शौक़ रखने वालों की कमी नहीं है और संग्रह की गई घड़ियों का उद्योग अरबों रुपए का है.

कुछ साल पहले पैटेक फिलीप की एक घड़ी की रिकॉर्ड दाम में निलामी हुई थी. किसी नीलामी में बिकने वाली यह सबसे महंगी घड़ी थी.

नीलामी में यह क़रीब ढ़ाई करोड़ अमरीकी डॉलर की बोली लगाकर ख़रीदी गई थी.

लेकिन आम आदमी के लिए नीलामी की घड़ियों में निवेश करना क्या समझदारी भरा फ़ैसला है?

घड़ी संग्रह करना कितने फ़ायदे का सौदा? 5

सिंगापुर के डॉक्टर बर्नाड चांग को 15 साल की उम्र से घड़ी जमा करने का शौक़ है. उनके पास सैकड़ों घड़ी हैं.

उन्होंने अपने इस शौक़ पर करोड़ों रूपए ख़र्च किए हैं और करोड़ों रुपए कमाए भी हैं.

अपने संग्रह की घड़ियों के बारे में उनका कहना है कि ये कलात्मक घड़ियां है. ये घड़ियां हीरे की कलात्मक से भी कहीं अधिक महत्व की है. ये लंबे समय तक ख़राब नहीं होने वाली चीज़ें हैं.

वो कहते है कि अगर आपके ऊपर घड़ी ख़रीदते वक़्त एक निश्चित अवधि में बेचने का दबाव नहीं है तो घड़ी ख़रीदकर उसका संग्रह करना एक सुरक्षित सौदा है.

वींटेज घड़ियों की क़ीमत में पिछले दशक में 68 फ़ीसदी तक इज़ाफ़ा हुआ है. वींटेज घड़ियां उन घड़ियों को कहते हैं जो पुरानी और अपनी किसी ख़ूबी की वजह से संग्रह करने लायक़ होती हैं.

घड़ी संग्रह करना कितने फ़ायदे का सौदा? 6

हालांकि घड़ियों के विशेषज्ञ सु जीआ शियान का कहना है कि घड़ियों में निवेश अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि इसके लिए घड़ी की विशेष जानकारी की ज़रूरत होती है जो लोगों के पास नहीं होता है.

इसलिए वे कहते हैं कि अगर किसी को घड़ी ख़रीदना ही है तो पहले वे इसके ऊपर पूरा शोध करें फिर अपने बजट के हिसाब से इसे ख़रीदें.

सच्चाई तो यह है कि आप डॉक्टर बर्नाड चांग की तरह फ़ायदे में रहें, यह कोई ज़रूरी नहीं है.

बाज़ार में आई मंदी ने भी इसकी क़ीमतों पर असर डाला है. हो सकता है समय आपका साथ दे और आपकों पुरानी संग्रह की गई घड़ियों की अच्छी क़ीमत मिल जाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version