ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने समलैंगिक विवाह पर जनमत संग्रह कराने का फैसला लिया

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने आज इस बात पर जोर दिया कि अगर उनकी सरकार एक बार फिर चुनी जाती है तो विपक्षी लेबर पार्टी के विरोध के बावजूद समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए इस वर्ष जनमत संग्रह कराया जायेगा. देश में दो जुलाई को चुनाव होना है और हालिया सर्वेक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 3:46 PM

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने आज इस बात पर जोर दिया कि अगर उनकी सरकार एक बार फिर चुनी जाती है तो विपक्षी लेबर पार्टी के विरोध के बावजूद समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए इस वर्ष जनमत संग्रह कराया जायेगा.

देश में दो जुलाई को चुनाव होना है और हालिया सर्वेक्षण में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन और लेबर पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावना है. समलैंगिक विवाह के समर्थक माने जाने वाले प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल इस मुद्दे पर संसद में मत विभाजन के बजाय जनमत संग्रह के पक्ष में हैं. दूसरी ओर लेबर पार्टी जनमत संग्रह के विरोध में है और पार्टी ने इस मुद्दे पर अपना रुख और सख्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version