रक्षा और नागरिक उड्डयन सेक्टर समेत कई क्षेत्रों में सरकार के सौ फ़ीसदी एफ़डीआई की अनुमति का फ़ैसला, टैंकर घोटाले को लेकर शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल पर एफ़आईआर, एनएसजी में प्रवेश की भारत की उम्मीदों को चीन से झटका और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़ी ख़बरों की दिल्ली से छपे अख़बारों में चर्चा है.
‘द हिंदू’ की ख़बर ने चीन के हवाले से छापा है कि न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत को शामिल करना फ़िलहाल सोल में होने वाली एनएसजी बैठक के एजेंडे में ही नहीं है.
24 जून को दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में एनएसजी के 48 सदस्य देशों की बैठक होने वाली है.
सोमवार को ही भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि एनएसजी में भारत को शामिल करने के लिए चीन को मना लिया जाएगा.
ऐसे में चीन का ये बयान, भारत की उम्मीदों को झटका है.
‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ ने पहले पन्ने पर छापा है कि आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के पद से हटने के फ़ैसले के बाद जिस तरह से स्टॉक मार्केट के गिरने की आशंका व्यक्त की गई थी वैसा हुआ नहीं और सेंसेक्स 241 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ.
‘द स्टेटसमैन’ ने 400 करोड़ रुपए के टैंकर घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के ख़िलाफ़ एफ़आईआर को पहले पन्ने में जगह दी है.
‘द पायोनियर’ ने छापा है कि 191 देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहे हैं.
ब्रिटेन के ऑक्सफ़ोर्ड में योग की प्रेक्टिस करते लोगों की एक तस्वीर भी अख़बार ने छापी है.
वहीं दैनिक भास्कर ने क्रिकेटर क्रिस गेल और उनकी बेटी ब्लश की साथ में तस्वीर छापी है.
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने रक्षा और नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में सौ फ़ीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ़डीआई) के फ़ैसले को सुर्खी बनाया है.
सामाजिक न्याय राज्य मंत्री विजय सांपला ने कहा कि पंजाब में ड्रग्स की समस्या को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की जांच रिपोर्ट सही नहीं है और इस पर दोबारा जांच होनी चाहिए. ये ख़बर भी द इंडियन एक्सप्रेस के पहले पन्ने पर है. सांपला पंजाब भाजपा अध्यक्ष हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)