#DU Admission: डीयू की पहली एडमिशन लिस्ट 30 जून को

* कॉलेजों में 24 जून से शुरू हो रहे स्पोर्ट्स ट्रायल्स ।। ब्यूरो ।। नयी दिल्ली:मेरिट के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. आवेदन के लिए अब चंद घंटे ही शेष बचे हैं. 22 जून तक रजिस्ट्रेशन पूरा करानेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 8:53 PM

* कॉलेजों में 24 जून से शुरू हो रहे स्पोर्ट्स ट्रायल्स

।। ब्यूरो ।।

नयी दिल्ली:मेरिट के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. आवेदन के लिए अब चंद घंटे ही शेष बचे हैं. 22 जून तक रजिस्ट्रेशन पूरा करानेवाले आवेदक यदि किसी कारणवश फीस का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो अगले दिन दोपहर 12 बजे तक फीस जमा कर आवेदन को पूरा कर सकते हैं. डीयू द्वारा जारी नये शेड्यूल के अनुसार पहली एडमिशन लिस्ट 30 जून को सुबह नौ बजे आयेगी.

अगले तीन दिन यानी 30 जून से 2 जुलाई दोपहर 1 बजे तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा और छात्रों को एडमिशन मिल सकेगा. पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरी एडमिशन लिस्ट 5 जुलाई को, तीसरी लिस्ट 11 जुलाई को, चौथी लिस्ट 15 जुलाई और पांचवीं व अंतिम लिस्ट 20 जुलाई को जारी की जायेगी. इसके बाद शेष बची सीटों के लिए कॉलेज अपने स्तर पर एडमिशन लिस्ट जारी करेंगे.

स्पोर्ट्स ट्रायल्स 24 जून से
डीयू के स्नातक कोर्स में स्पोर्ट्स कोटे के तहत खिलाड़ियों के लिए आरक्षित पांच प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए स्पोर्ट्स ट्रायल्स 24 जून से शुरू होंगे. विश्वविद्यालय द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक 24 जून को सुबह 7:30 बजे से बास्केटबॉल, साइक्लिंग, बेसबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट आदि के लिए विभिन्न कॉलेजों में फिटनेस टेस्ट और स्पोर्ट्स ट्रायल्स होंगे. फिटनेस टेस्ट और स्पोर्ट्स ट्रायल्स दो जुलाई तक चलेंगे. टेस्ट स्थान, समय और कॉलेज की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है. अब तक विभिन्न कोर्सेज में स्पोर्ट्स कोटे के तहत 9,921 आवेदन पहुंचे हैं.
डीयू के निर्देशों के अनुसार, ऐसे छात्र, जिन्होंने स्पोर्ट्स/ इसीए कोटे के तहत सेंट स्टीफेंस कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज के साथ-साथ विश्वविद्यालय के लिए आवेदन किया है, उन्हें सिंगल ट्रायल्स में ही शामिल होने की इजाजत दी जायेगी. ऐसे छात्रों को शुरू की तिथियों में पड़नेवाले ट्रायल्स में शामिल होना होगा. विश्वविद्यालय द्वारा अभी इसीए ट्रायल्स का शेड्यूल 1 जुलाई को जारी किया जायेगा.
स्पोर्ट्स ट्रायल शामिल होने के लिए जरूरी सुझाव
-फिटनेस टेस्ट और स्पोर्ट्स ट्रायल्स के लिए निर्धारित किये गये समय से 30 मिनट पहले सूचना देनी होगी. देर होने पर टेस्ट में शामिल होने से रोक दिया जायेगा.
-स्पोर्ट्स ट्रायल्स और फिटनेस टेस्ट के लिए छात्रों को अपने प्लेइंग किट के साथ उपस्थित होना होगा.
-छात्रों के साथ आनेवाले अभिभावकों को टेस्ट परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
डीयू में अब तक 3.52 लाख रजिस्ट्रेशन
स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मंगलवार शाम तक रजिस्ट्रेशन करानेवालों की संख्या 3,52,209 हो चुकी थी. इनमें से 2,41,180 छात्रों ने अपनी फीस का भुगतान करते हुए आवेदन पूरा कर दिया है. इनमें लड़कों की संख्या 1,24,746 और लड़कियों की संख्या 1,16,421 हो चुकी है. अन्य कैटेगरी के तहत 13 आवेदन आये हैं. वर्गवार आवेदनों में सामान्य वर्ग के तहत 1,53,691 छात्रों, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर) के तहत 47,101 छात्रों, अनुसूचित जाति के तहत 33,274 छात्रों और अनुसूचित जनजाति के तहत 5,959 छात्रों ने आवेदन किया है.

Next Article

Exit mobile version