पाकिस्तान के नॉर्थ कोरिया से हैं रिश्ते, परमाणु सामग्री उपलब्ध करवाता था
वाशिंगटन : नार्थ कोरिया को पाकिस्तान के द्वारा परमाणु सामग्री सप्लाई करने का मुद्दागरमाताजा रहा है. हालांकि पहले से ही इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार बनाने में पाकिस्तान ने काफी मदद की है लेकिन आज एक अमेरिकी सूत्र ने इस बात का खुलासा किया है कि […]
वाशिंगटन : नार्थ कोरिया को पाकिस्तान के द्वारा परमाणु सामग्री सप्लाई करने का मुद्दागरमाताजा रहा है. हालांकि पहले से ही इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार बनाने में पाकिस्तान ने काफी मदद की है लेकिन आज एक अमेरिकी सूत्र ने इस बात का खुलासा किया है कि पाकिस्तान लगातार नार्थ कोरिया को परमाणु समाग्री सप्लाई कर रहा था. अमेरिकी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान एनएसजी में सदस्यता की भीदावेदारीकर रहा है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान एनएसजी की सदस्यता पाने के लिए आवेदन दे चुका है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमेरिकी सूत्र ने बताया कि पाकिस्तानी एटॉमिक एनर्जी कमीशन लगातार प्रतिबंधित एटॉमिक समाग्री ‘मोनेल’ व ‘इंसोनेल ‘का पूर्ति उत्तर कोरिया को करता था. यूएन द्वारा इस तरह के सामग्री को प्रतिबंधित किया जा चुका है.
एक अन्य खुलासे से यह बात सामने आयी है कि पाकिस्तान नार्थ कोरिया को ऐसे परमाणु सामाग्री को आपूर्ति कर रहा था, जिसका उपयोग परमाणु बम बनाने में होता है. सूत्रों के मुताबिक बीजींग स्थित सनटेक टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड मैन्यूफैक्चर्स वैकम इंडक्शन मेल्टिंग फर्नेस से प्लूटोनियम व यूरेनियम का रिफाइन करता है. पाकिस्ताननेइस कंपनी से प्लूटोनियम व यूरेनियम प्राप्त किया था. पाकिस्तान ने इस सामाग्री को उत्तर कोरिया तक आपूर्ति किया.
नार्थ कोरिया के राजदूत ने पाकिस्तान का किया था आठ बार दौरा
नार्थ कोरिया के तेहरान दूतावास में पदास्थापित किन योंग चोई व जेंग योंग सोन ने पाकिस्तान का आठ बार दौरा किया था. 2012 से 2015 तीन सालों के बीच ये राजनयिक पाकिस्तान गये थे. इन दोनों का उत्तर कोरियाई माइनिंग डेवलेपमेंट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ( KOMID) से संबंध रहा था. ज्ञात हो कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस संस्था के बारे में बताया था कि उत्तर कोरिया के परमाणु बम तैयार करने में इस संस्था ने अहम भूमिका निभायी थी.