उम्मीद है कि ओबामा का उत्तराधिकारी भारत- अमेरिका संबंधों को और आगे ले जाएगा : व्हाइट हाउस

वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस ने उम्मीद जताई है कि निवर्तमान होने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का उत्तराधिकारी भारत…अमेरिका संबंधों का महत्व समझेगा तथा उन्हें और आगे ले जाएगा. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘उम्मीद है कि ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति का उत्तराधिकारी कोई ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 6:44 PM

वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस ने उम्मीद जताई है कि निवर्तमान होने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का उत्तराधिकारी भारत…अमेरिका संबंधों का महत्व समझेगा तथा उन्हें और आगे ले जाएगा.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘उम्मीद है कि ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति का उत्तराधिकारी कोई ऐसा व्यक्ति बनेगा जो यह समझेगा कि ऐसे मजबूत भारत अमेरिका रिश्ते बनाने का क्या महत्व है जैसे रिश्ते राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्थापित हुए हैं.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही सप्ताह पहले अमेरिका आए थे.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ‘‘उनके इस दौरे में दोनों नेताओं को एक दूसरे के साथ कुछ समय बिताने का तथा न केवल अपने निजी रिश्तों को गहरा करने का बल्कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को वास्तव में मजबूत करने का भी मौका मिला।” उन्होंने कहा ‘‘राष्ट्रपति ओबामा का कार्यकाल सात माह शेष रह गया है और मुझे विश्वास है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमारे साझा लक्ष्यों को आगे ले जाने के लिए मिलजुलकर काम करते रहेंगे।” अर्नेस्ट ने कहा कि आतंकवाद से लडने के लिए भारत और अमेरिका के बीच एक साझा प्रतिबद्धता है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा ‘‘इस विचार को लेकर साझा प्रतिबद्धता है कि राजनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हिंसा या भय का उपयोग हर चीज के खिलाफ जाता है और हम यह मानते भी हैं.” उन्होंने कहा ‘‘यह हर उस बात के खिलाफ जाता है जिसके लिए हम खडे हैं और दुनिया के दो सबसे बडे लोकतंत्र भी यह मानते हैं कि हम हमारे राजनीतिक मतभेदों को राजनीतिक प्रक्रिया के जरिये सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
अर्नेस्ट ने कहा ‘‘लेकिन हमारे मतभेदों के शांतिपूर्ण तरीके से हल की एक प्रतिबद्धता है और स्थापित राजनीतिक प्रक्रिया तथा भारत और अमेरिका द्वारा पालन किए जा रहे कानून के संदर्भ में, इन सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण है.” उन्होंने कहा ‘‘इसीलिए अमेरिका और भारत आतंकवाद से निपटने के लिए प्रभावी तरीके से काम करने में सक्षम रहे हैं तथा हम इस बात को महत्व देते हैं कि हमारे दोनों देशों के बीच आतंकवाद से निपटने के लिए संबंध हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं उनके तथा राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच काम करने के संदर्भ में प्रभावी संबंध के चलते इन मुद्दों पर हमारा सहयोग आगे बढा है. ”

Next Article

Exit mobile version