बीस उपग्रह लेकर जा रहा पीएसएलवी लॉंच हुआ

पल्लव बागला विज्ञान मामलों के जानकार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार सुबह पीएसएलवी सी34 लॉंच किया है जो एक साथ 20 उपग्रह लेकर अंतरिक्ष में जा रहा है. यह पहली बार है कि भारत ने एक साथ 20 उपग्रहों को एक साथ अंतरिक्ष में भेजा गया है. इससे पहले ऐसा केवल अमरीका और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 10:03 AM
बीस उपग्रह लेकर जा रहा पीएसएलवी लॉंच हुआ 4

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार सुबह पीएसएलवी सी34 लॉंच किया है जो एक साथ 20 उपग्रह लेकर अंतरिक्ष में जा रहा है.

यह पहली बार है कि भारत ने एक साथ 20 उपग्रहों को एक साथ अंतरिक्ष में भेजा गया है. इससे पहले ऐसा केवल अमरीका और रूस ही कर पाए हैं.

कुछ ही देर में ये पता चलेगा कि अंतरिक्ष यान इन उपग्रहों को सही कक्षा में छोड़ पाता है या नहीं.

विज्ञान पत्रकार पल्लव बागला के मुताबिक इस अभियान की 10 ख़ास बातें इस तरह हैं:

  • जो उपग्रह अतंरिक्ष में भेजे गए हैं उनमें भारत के तीन और 17 विदेशी उपग्रह हैं.
बीस उपग्रह लेकर जा रहा पीएसएलवी लॉंच हुआ 5
  • पीएसएलवी के जरिए 36वीं बार उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा है.
  • इससे पहले इसरो ने पीएसएलवी के ज़रिए 2008 में दस उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा था.
  • पीएसएलवी जिन 17 विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा है वो व्यावसायिक हैं, जिनसे इसरो को कमाई होगी.
  • इनमें से 13 उपग्रह अमरीका के हैं. बाकी के उपग्रह कनाडा, इंडोनेशिया और जर्मनी के हैं.
  • एक उपग्रह जानी-मानी कंपनी गूगल का है. यह एक भू-सर्वेक्षण उपग्रह है.
बीस उपग्रह लेकर जा रहा पीएसएलवी लॉंच हुआ 6
  • अमरीका के इतने उपग्रहों को एक बार में अंतरिक्ष में भेजने से बेहतरीन भारत-अमरीका संबंधों का संकेत मिलता है.
  • पीएसएलवी भारत का अपना बनाया हुआ रॉकेट है. यह 44 मीटर ऊंचा है यानी सात मंज़िला इमारत से भी अधिक ऊंचा.
  • प्रक्षेपण के समय इसका वज़न क़रीब 320 टन होता है.
  • इसरो ने मंगलयान और चंद्रयान को पीएसएलवी के जरिए ही अंतरिक्ष में भेजा था.

(बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा से बातचीत पर आधारित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version