‘आसाराम की 2300 करोड़ की अघोषित संपत्ति’

बुधवार को दिल्ली से छपे अख़बारों में चीन का भारत की एनएसजी की प्रस्तावित सदस्यता से जुड़ा बयान, कई देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सलमान ख़ान के शूटिंग और रेप की तुलना वाले बयान की चर्चा है. इसी के साथ एक धर्मगुरु आसाराम बापू की दो हज़ार करोड़ रुपए से भी ज़्यादा की कथित अघोषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 10:03 AM
undefined
'आसाराम की 2300 करोड़ की अघोषित संपत्ति' 6

बुधवार को दिल्ली से छपे अख़बारों में चीन का भारत की एनएसजी की प्रस्तावित सदस्यता से जुड़ा बयान, कई देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सलमान ख़ान के शूटिंग और रेप की तुलना वाले बयान की चर्चा है.

इसी के साथ एक धर्मगुरु आसाराम बापू की दो हज़ार करोड़ रुपए से भी ज़्यादा की कथित अघोषित संपत्ति की ख़बर भी कई अख़बारों ने छापी है.

'आसाराम की 2300 करोड़ की अघोषित संपत्ति' 7

(फ़ाइल फ़ोटो)

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने आयकर विभाग की जांच का हवाला देते हुए लिखा है कि आसाराम बापू के पास 2300 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति है.

अख़बार के मुताबिक़ इसी आधार पर आयकर विभाग ने सिफ़ारिश की है कि आसाराम बापू के चैरिटीबल संस्थानों को टैक्स में दी जाने वाली राहत को बंद किया जाए.

आसाराम बापू बलात्कार के आरोप में जेल में हैं.

'आसाराम की 2300 करोड़ की अघोषित संपत्ति' 8

अख़बार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ में योग करने की तस्वीर को भी पहले पन्ने पर जगह दी है.

‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ ने सियाचिन में भारतीय सैनिकों के योग करने की तस्वीर भी छापी है.

‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच की खोज को पहले पन्ने पर जगह दी है.

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीवीएस लक्ष्मण कोच पद के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू कर रहे हैं.

'आसाराम की 2300 करोड़ की अघोषित संपत्ति' 9

अमरीका के भारत को एक बार फिर समर्थन देने के बाद चीन ने एनएसजी में भारत की सदस्यता पर ताज़ा बयान दिया है.

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में छपी इस ख़बर में चीन के हवाले से कहा गया है कि एनएसजी में उन देशों के लिए भी सदस्यता के दरवाज़े खुले हैं जिन्होंने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर अब तक दस्तखत नहीं किए हैं. भारत उन देशों में से एक है.

गौलतब है कि एक ही दिन पहले चीन ने कहा था कि 24 जून को सोल में होने वाली एनएसजी की बैठक में भारत की सदस्यता का मुद्दा एजेंडे में ही नहीं है.

'आसाराम की 2300 करोड़ की अघोषित संपत्ति' 10

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ने अभिनेता सलमान ख़ान के फ़िल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान होने वाली थकान की तुलना रेप पीड़ित से करने वाले बयान को भी प्रमुखता दी है.

अख़बार ने सलमान ख़ान के बयान के बाद सोशल मीडिया पर जो हंगामा मचा, उसका भी ज़िक्र किया है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version