दाढ़ी रखने पर न्यूयॉर्क पुलिस का मुस्लिम अफ़सर निलंबित
सलीम रिज़वी न्यूयॉर्क से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए न्यूयॉर्क में एक मु्स्लिम पुलिस अफ़सर को धार्मिक तौर पर रखी गई दाढ़ी छोटी न करने के कारण निलंबित कर दिया गया है. अब पुलिस अफ़सर ने केंद्रीय अदालत में पुलिस विभाग और न्यूयॉर्क शहर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर कर दिया है. पुलिस अफ़सर मसूद सैय्यद […]
न्यूयॉर्क में एक मु्स्लिम पुलिस अफ़सर को धार्मिक तौर पर रखी गई दाढ़ी छोटी न करने के कारण निलंबित कर दिया गया है.
अब पुलिस अफ़सर ने केंद्रीय अदालत में पुलिस विभाग और न्यूयॉर्क शहर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर कर दिया है.
पुलिस अफ़सर मसूद सैय्यद को मंगलवार को जब उनके बॉस ने दाढ़ी छोटी करने को कहा तो सैय्यद ने ऐसा करने से इंकार कर दिया.
जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.
वैसे तो न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में काम करने वालों को दाढ़ी रखने की मनाही है लेकिन विभिन्न धर्मों के मानने वालों के लिए छूट के तौर पर एक मिली मीटर तक लंबी दाढ़ी रखने की इजाज़त है.
लेकिन मसूद सैय्यद एक मिली मीटर के बजाए एक इंच तक लंबी दाढ़ी रखना चाहते हैं. इसको वह अपनी धार्मिक आज़ादी मानते हैं.
उनके वकील ने बुधवार को केंद्रीय अदालत में बताया कि मंगलवार को मसूद सैय्यद को उस समय निलंबित कर दिया गया जब उन्होंने बॉस के कहने के बावजूद अपनी दाढ़ी को काट कर छोटी करने से इंकार कर दिया.
इस मामले में अदालत ने पुलिस विभाग को आदेश दिया कि जब तक मुक़दमे का फ़ैसला न आ जाए तब तक मसूद सैय्यद की तंख़्वाह जारी रखी जाए.
मसूद सैय्यद अदालत के इस फ़ैसले से ख़ुश हैं लेकिन वह लंबी क़ानूनी लड़ाई के लिए तैयार दिखते हैं.
मसूद सैय्यद कहते हैं, "मैं जज के फ़ैसले से बहुत ख़ुश हूं. यह एक सही फ़ैसला है. और मुझे लगता है हम सही तरफ़ जा रहे हैं, लेकिन अभी आगे एक लंबा क़ानूनी रास्ता तय करना है."
मसूद सैय्यद कहते हैं कि उन्हें पुलिस विभाग में कई सहयोगियों की हिमायत हासिल है.
मसूद जो एक वकील भी हैं, पुलिस विभाग में पिछले 10 साल से काम कर रहे हैं. फ़िलहाल वह लॉ क्लर्क की हैसियत से काम करते हैं.
इससे पहले मसूद ने 1 मिली मीटर तक दाढ़ी रखने की इजाज़त विभाग से ले ली थी और उन्हें पिछले साल दिसंबर तक कोई परेशानी नहीं हुई.
लेकिन जब उनकी दाढ़ी 1 मिली मीटर की सीमा से बढ़ गई तो उनको दाढ़ी छोटी करने को कहा गया.
उसके बाद से वह पुलिस विभाग से लंबी दाढ़ी रखने की छूट हासिल करने के लिए लगातार कोशिशें करते रहे लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
बल्कि मसूद सैय्यद अन्य धर्मों के मानने वाले पुलिस अफ़सरों का हवाला देते हुए कहते हैं कि विभाग में कई अफ़सर तो 1 मिली मीटर से लंबी दाढ़ी रखते हैं.
सन 2013 में मैनहैटन की एक केंद्रीय अदालत के जज ने एक यहूदी पुलिस अफ़सर की लंबी दाढ़ी के मामले में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की "नो बियर्ड" या "दाढ़ी नहीं" की नीति को अमरीकी संविधान के पहले संशोधन के तहत पुलिस अफ़सर के अधिकार का उल्लंघन क़रार दिया था.
अमरीकी संविधान के पहले संशोधन के तहत हर व्यक्ति को अमरीका में अभिव्यक्ति की आज़ादी का अधिकार है.
मसूद सैय्यद का दावा है कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में कम से कम 100 ऐसे पुलिस अफ़सर मौजूद हैं जिन्हे लंबी दाढ़ी रखने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मसूद सय्यद के वकील जोशुआ मुसकाविट्ज़ कहते हैं, "हमने मुक़दमा इसलिए दायर किया है जिससे दाढ़ी लंबी होने के कारण पुलिस विभाग में परेशानी झेलने वाले सभी अफ़सरों को राहत मिल सके. हम दाढ़ी के सिलसिले में पुलिस विभाग की नीति में बदलाव देखना चाहते हैं."
वहीं न्यूयॉर्क शहर प्रशासन के वकील का कहना है कि मसूद सैय्यद की दाढ़ी पुलिस विभाग के नियमों का उल्लंघंन करती है क्योंकि 1 मिली मीटर की हद इसलिए लागू की गई है जिससे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान चेहरे पर गैस मास्क सही तरीके से लगा सकें.
32 वर्षीय मसूद सैय्यद को 30 दिनों के लिए बगैर तंख्वाह के निलंबित किया गया था. और अगर वह दाढ़ी छोटी करने से इंकार करते रहेंगे तो उन्हे पुलिस विभाग के क़ानून के तहत नौकरी से बर्ख़ास्त भी किया जा सकता है.
अब अदालत में इस मामले की अगली पेशी 8 जुलाई को होनी है जिसमें जज यह तय कर सकते हैं कि क्या मसूद सैय्यद पुलिस विभाग में अपने काम पर लंबी दाढ़ी के साथ वापस जा सकते हैं या नहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)