ब्रिटेन में ऐतिहासिक जनमत संग्रह आज

ब्रिटेन में गुरुवार को एक ऐतिहासिक जनमत संग्रह हो रहा है जिससे तय होगा कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में रहेगा या बाहर जाएगा. मतदान केंद्र ब्रिटिश स्टैंडर्ड टाइम सुबह सात बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे. लगभग 4.65 करोड़ मतदाता इसमें भाग लेने के योग्य हैं जो किसी भी ब्रितानी चुनाव के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 10:13 AM
undefined
ब्रिटेन में ऐतिहासिक जनमत संग्रह आज 3

ब्रिटेन में गुरुवार को एक ऐतिहासिक जनमत संग्रह हो रहा है जिससे तय होगा कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में रहेगा या बाहर जाएगा.

मतदान केंद्र ब्रिटिश स्टैंडर्ड टाइम सुबह सात बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे.

लगभग 4.65 करोड़ मतदाता इसमें भाग लेने के योग्य हैं जो किसी भी ब्रितानी चुनाव के लिए रिकॉर्ड संख्या है.

ब्रिटेन के इतिहास में ये अब तक का तीसरा राष्ट्रीय जनमत संग्रह है.

इस जनमत संग्रह से पहले ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में रहने या उससे अलग होने के मुद्दे पर चार महीने तक अभियान चला.

ईयू और ब्रिक्सिट: क्या है कहानी

मतदान के दौरान अन्य ब्रितानी ब्राडकास्टर्स की तरह, बीबीसी भी नियमों के तहत जनमत संग्रह की सीमित रिपोर्टिंग ही कर सकता है.

लेकिन जब मतदान बंद हो जाता है, तब बीबीसी के विभिन्न चैनल और प्लैटफ़ॉर्म नतीजों की लाइव रिपोर्टिंग करेगा.

जनमत संग्रह में पूछा गया सवाल है, "क्या यूनाइटेड किंगडम को यूरोपीय संघ का सदस्य रहना चाहिए या यूरोपीय यूनियन को छोड़ देना चाहिए."

ब्रिटेन में ऐतिहासिक जनमत संग्रह आज 4

जिसे भी पक्ष को कुल मतों में से आधे से ज़्यादा मत मिलेंगे, उसकी जीन मानी जाएगी.

गुरुवार रात को मतदान बंद होने के बाद बैलेट बॉक्स 382 गिनती केंद्रों पर रखे जाएंगे.

इनमें इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के सभी 380 स्थानीय निकाय और उत्तरी ऑयरलैंड और गिब्राल्टर का एक-एक केंद्र शामिल हैं.

मतदान के बाद रातभर 11 क्षेत्रीय केंद्रों से नतीजे आते रहेंगे.

मुख्य गिनती अधिकारी मेनचेस्टर टाऊन हॉल से अंतिम नतीजों का ऐलान करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version