पाउंड में बीते 31 वर्ष में सबसे बड़ी गिरावट

यूरोपीय संघ से अलग होने के मुद्दे पर ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह के मतों की गिनती जारी है और इधर दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में कोहराम मचा हुआ है. यूरोपीय संघ से अलग होने वालों का पलड़ा भारी होने की ख़बरों के बाद शेयर बाज़ारों में चिंता देखी गई है. ब्रिटेन की मुद्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 10:47 AM
undefined
पाउंड में बीते 31 वर्ष में सबसे बड़ी गिरावट 3

यूरोपीय संघ से अलग होने के मुद्दे पर ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह के मतों की गिनती जारी है और इधर दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में कोहराम मचा हुआ है.

यूरोपीय संघ से अलग होने वालों का पलड़ा भारी होने की ख़बरों के बाद शेयर बाज़ारों में चिंता देखी गई है.

ब्रिटेन की मुद्रा पाउंड में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. पाउंड में पिछले 31 सालों में ये सबसे बड़ी गिरावट है.

वहीं जापान का इंडेक्स निक्कई 7.85% लुढ़क गया, जबकि सिंगापुर का इंडेक्स स्ट्रेट्स टाइम्स ढ़ाई फ़ीसदी तक टूट गया.

पाउंड में बीते 31 वर्ष में सबसे बड़ी गिरावट 4

चीन, ताइवान, दक्षिण कोरिया के बाज़ारों में भी 2 प्रतिशत से लेकर 4 प्रतिशत तक की गिरावट रही.

यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में अनुमान से अधिक मत पड़ने की घबराहट भारतीय बाज़ारों पर भी दिख रही है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 950 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी में भी 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version