Loading election data...

यूरोपियन यूनियन प्रमुख ने कहा, जितना जल्दी संभव” हो EU छोड़ें यूरोप

ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ (ईयू) प्रमुखों ने ब्रिटेन से कहा कि उसे ‘‘जितना जल्दी संभव’ हो यह समूह छोड़ने पर बातचीत शुरू करनी चाहिए.यह बयान ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि वह अपने उत्तराधिकारी को इस संबंध में बातचीत की जिम्मेदारी सौपेंगे. ब्रिटेन में ईयू से अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 7:15 PM

ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ (ईयू) प्रमुखों ने ब्रिटेन से कहा कि उसे ‘‘जितना जल्दी संभव’ हो यह समूह छोड़ने पर बातचीत शुरू करनी चाहिए.यह बयान ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि वह अपने उत्तराधिकारी को इस संबंध में बातचीत की जिम्मेदारी सौपेंगे.

ब्रिटेन में ईयू से अलग होने के समर्थन में जनमत संग्रह के बाद एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘अब हम ब्रिटेन सरकार से उम्मीद करते हैं कि ब्रिटिश जनता के इस फैसले को जितना जल्दी संभव हो अमल में लाया जाए, हालांकि यह प्रक्रिया दुखदायी हो सकती है.’ बयान में कहा गया, ‘‘किसी भी तरह की देरी बिला वजह अनिश्चतता बढ़ाएगी.’ यह बयान ईयू अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क, यूरोपीय आयोग प्रमुख ज्यां क्लाउड जंकर, ईयू संसद के नेता मार्टिन शुल्ज और डच प्रधानमंत्री मार्क रुटे द्वारा जारी किया गया.

Next Article

Exit mobile version