कंबोडिया के PM ने बिना हेलमेट चलाई बाइक, लगा जुर्माना

नोमपेन्ह : कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाई और उनपर जुर्माना लगा दिया गया. उन्होंने अपनी इस गलती के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. एक यातायात पुलिस अधिकारी ने हुन सेन द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए 18 जून को कोन्ह कोंग प्रांत में 15,000 रियाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 10:35 AM

नोमपेन्ह : कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाई और उनपर जुर्माना लगा दिया गया. उन्होंने अपनी इस गलती के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. एक यातायात पुलिस अधिकारी ने हुन सेन द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए 18 जून को कोन्ह कोंग प्रांत में 15,000 रियाल (3.75 डॉलर) का जुर्माना लगाने के लिए चालान काटा. अधिकारी ने जानकारी दी है कि ‘कृपया नोम पेन्ह में इस जुर्माने का भुगतान करें.’

वहीं प्रधानमंत्री ने स्वयं ऑफिस जाकर जुर्माने का भुगतान किया है. हुन सेन ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि वह जुर्माने का भुगतान करेंगे. हुन सेन 18 जून को कोह कोंग गए थे और उनका मोटरसाइकल चलाने का कोई इरादा नहीं था. इस दौरान वह अपनी कार से उतरकर सड़क किनारे एक मोटर-टैक्सी चालक के पास गये और फिर उन्होंने मोटरसाइकिल मालिक के साथ लगभग 250 मीटर तक बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाई.

हुन सेन ने अपने सभी समर्थकों से भी अपील की है कि इस घटना के लिए पुलिस की निंदा नहीं की जाए, बल्कि इसे कानून का पालन करने के लिए एक उदाहरण की तरह लिया जाए. साथ ही उन्होंने सभी दोपहिया सवारों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील भी की है.

Next Article

Exit mobile version