PAK: JUP नेता अकील अंजुम जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे
कराची : पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में तालिबान आतंकवादियों द्वारा पिछले दिनों मशहूर कव्वाल अमजद साबरी की हत्या के बाद देश की एक धार्मिक संस्था के एक नेता जानलेवा हमले में आज बाल-बाल बच गये. जमीयत उलेमा-ए-पाकिस्तान के नेता अकील अंजुम ओरंगी इलाके में अपनी कार में सफर कर रहे थे तभी उनकी कार […]
कराची : पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में तालिबान आतंकवादियों द्वारा पिछले दिनों मशहूर कव्वाल अमजद साबरी की हत्या के बाद देश की एक धार्मिक संस्था के एक नेता जानलेवा हमले में आज बाल-बाल बच गये. जमीयत उलेमा-ए-पाकिस्तान के नेता अकील अंजुम ओरंगी इलाके में अपनी कार में सफर कर रहे थे तभी उनकी कार पर कई गोलियां दागी गयीं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हां, उनकी कार पर कई गोलियां दागी गयीं. लेकिन वह बाल-बाल बच गये और उनका ड्राइवर उन्हें वहां से ले गया.” हमले की वजह का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. मामले की छानबीन जारी है.