Loading election data...

मेडागास्कर में ग्रेनेड विस्फोट में दो मरे, 70 घायल

अन्तानैनारिवो : मेडागास्कर की राजधानी में आज एक स्टेडियम में ग्रेनेड विस्फोट के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और करीब 70 अन्य घायल हो गए. जब यह विस्फोट हुआ उस समय स्टेडियम में देश के 56वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन हो रहा था. एक सुरक्षा अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 10:01 AM

अन्तानैनारिवो : मेडागास्कर की राजधानी में आज एक स्टेडियम में ग्रेनेड विस्फोट के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और करीब 70 अन्य घायल हो गए. जब यह विस्फोट हुआ उस समय स्टेडियम में देश के 56वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन हो रहा था. एक सुरक्षा अधिकारी जनरल एंथॅनी रैकोटोरिजन ने फोन पर एएफपी को बताया ‘विस्फोट ग्रेनेड से हुआ.’ उन्होंने बताया ‘हम इसे आतंकी कार्रवाई मानते हैं.’

यह विस्फोट अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब 1600 बजे अन्तानैनारिवो स्थित एक स्टेडियम में हुआ. फ्रांस से इस द्वीपीय देश की आजादी की 56वीं सालगिरह के मौके पर स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान हुए इस विस्फोट से पहले, दिन में एक सैन्य परेड आयोजित की गई थी. घायलों की खैरियत पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री ओलीवियर सोलोनैनड्रेसाना महैफली ने विस्फोट को ‘कायराना एवं शर्मनाक’ बताते हुए इसकी निंदा की है.

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि हमले में करीब 72 लोग घायल हुए हैं. मेडागास्कर में पिछला हमला जनवरी 2014 में हुआ था जब इसी स्टेडियम के बाहर एक ग्रेनेड विस्फोट किया गया था जिसमें एक बच्चा मारा गया था और कई लोग घायल हो गए थे. अब तक इस हमले के सिलसिले में न तो कोई गिरफ्तारी की गई और न ही किसी ने हमले की जिम्मेदारी ली.

Next Article

Exit mobile version