15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पांपोर हमले में हाफ़िज़ सईद के दामाद का हाथ’

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि सूत्रों ने अख़बार को बताया है कि ‘हाफ़िज़ सईद ख़ालिद वहीद को लश्कर-ए-तैयबा के भारत विरोधी अभियान के लिए प्रशिक्षण दे रहा है.’ लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफ़िज़ सईद के दामाद ख़ालिद वहीद के 25 जून के पांपोर हमले के कथित तौर पर मास्टर माइंड होने की बात सामने […]

Undefined
'पांपोर हमले में हाफ़िज़ सईद के दामाद का हाथ' 8

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि सूत्रों ने अख़बार को बताया है कि ‘हाफ़िज़ सईद ख़ालिद वहीद को लश्कर-ए-तैयबा के भारत विरोधी अभियान के लिए प्रशिक्षण दे रहा है.’

लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफ़िज़ सईद के दामाद ख़ालिद वहीद के 25 जून के पांपोर हमले के कथित तौर पर मास्टर माइंड होने की बात सामने आ रही है.

माना जा रहा है कि इसमें हंज़ला अदनान और साजिद जाट ने चरमपंथियों और लश्कर के दक्षिण कश्मीर के कमांडर अबू दुजाना ने हथियारों का बंदोबस्त करने में मदद की थी.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ खुफ़िया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर पुलिस को प्रामाणिक सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि शनिवार के पांपोर हमले में पाकिस्तान सीधे तौर पर लिप्त था.

जबकि इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि ख़ुफ़िया एजेंसियां मान रही हैं कि पांपोर हमले के पीछे रुहूल अमीर दार का हाथ है जो इस इलाक़े में लश्कर का बड़ा नेता बनकर उभरा है.

Undefined
'पांपोर हमले में हाफ़िज़ सईद के दामाद का हाथ' 9

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक ख़बर के मुताबिक़ भारत प्रशासित कश्मीर के पांपोर में चरमपंथियों को मारने का श्रेय लेने के लिए सेना और सीआरपीएफ़ के बीच होड़ लग गई.

शनिवार को पांपोर में दो चरमपंथियों और आठ सीआरपीएफ़ जवानों की मौत हो गई थी.

सेना ने जहां बार-बार अपने ट्वीट बदले तो सीआरपीएफ़ ने कहा कि सैनिकों ने घटनास्थल से हथियार उठा लिए थे और फिर लौटा दिए थे.

Undefined
'पांपोर हमले में हाफ़िज़ सईद के दामाद का हाथ' 10

इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि मोदी ने स्वामी को झिड़का. आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों पर स्वामी के हमले पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिना स्वामी का नाम लिए कहा कि ये ठीक नहीं.

एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर मोदी ने कहा कि उन्होंने पिछले हफ़्ते चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने भारत का पक्ष रखा था.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि प्रधानमंत्री का स्वामी को साफ़ संदेश, कहा पब्लिसिटी स्टंट से देश का भला नहीं होगा.

अख़बार लिखता है कि सोमवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि राजन की देशभक्ति पर कोई संदेह नहीं हो सकता.

द टेलीग्राफ़ ने पहले पन्ने पर भारत प्रशासित जम्मू क्शमीर के पूर्व मुख्यमंत्री ओमर अब्दुद्ला का इंटरव्यू छापा है.

Undefined
'पांपोर हमले में हाफ़िज़ सईद के दामाद का हाथ' 11

ओमर अब्दुल्ला ने इसमें कहा है कि मोदी एक बड़ी शक्ति हैं, उन्हें 2019 के चुनाव में हराना मुश्किल होगा.

उन्होंने ये भी कहा है कि लोग विकल्प चाहते हैं लेकिन हम उन्हें विकल्प दे नहीं पा रहे. कांग्रेस की आलोचना करते हुए वो कहते हैं कि कांग्रेस को बैंड-एड नहीं बल्कि बड़ी सर्जरी की ज़रूरत है.

Undefined
'पांपोर हमले में हाफ़िज़ सईद के दामाद का हाथ' 12

हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार ने इंटरव्यू में पाकिस्तान के बारे में मोदी की टिप्पणी को मुख्य ख़बर बनाया है. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के लिए लक्ष्मण रेखा खींचने में अड़चन के लिए पाकिस्तान में शक्ति के कई केंद्रों को ज़िम्मेदार बताया है.

Undefined
'पांपोर हमले में हाफ़िज़ सईद के दामाद का हाथ' 13

पिछले महीने पुलगांव के सेंट्रल एम्यूनिशन डिपो में धमाके के लिए बैठाई गई जांच अदालत ने दस्तावेज़ दिए हैं जिनके मुताबिक़ ख़राब बारूदी सुरंगों को कम गुणवत्ता वाले विस्फ़ोटकों के साथ रखने से ये हादसा हुआ था. 31 मई को पुलगांव में हुए धमाकों में 19 सेना अधिकारी और अन्य लोगों की मौत हो गई थी.

द हिंदू अख़बार को मिले दस्तावेज़ के मुताबिक़ एंटी टैंक 1 ए एनडी सुरंगों को चांदा की ऑर्डेनेंस फैक्ट्री में बनाया गया था और इन बारूदी सुरंगों की ख़ामियों को डीआरडीओ और ऑर्डेनेंस फैक्ट्री बोर्ड के सामने कई बार लाया गया था.

Undefined
'पांपोर हमले में हाफ़िज़ सईद के दामाद का हाथ' 14

जनसत्ता में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़ सातवें वेतन आयोग की सिफ़ारिशें जल्द लागू होंगी.

इससे क़रीब एक करोड़ सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और पेंशन में करीब 23.5 फीसद की वृद्धि होने का अनुमान है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें