‘ईरान के बैंक में नौकरी चाहते हैं ओबामा’

बीबीसी ट्रेंडिंग कहां क्या ट्रेंड कर रहा है और क्यों ईरान में सरकारी नौकरी करते हुए आप कितना कमा सकते हैं? ये सवाल ईरान में ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है. ऐसा तब हुआ जब कई आला सरकारी अधिकारियों की सैलरी स्लिप ऑनलाइन लीक हो गईं जिन्हें कुछ मीडिया समूहों ने छाप दिया. इससे पता चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 10:06 AM
'ईरान के बैंक में नौकरी चाहते हैं ओबामा' 3

ईरान में सरकारी नौकरी करते हुए आप कितना कमा सकते हैं? ये सवाल ईरान में ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है.

ऐसा तब हुआ जब कई आला सरकारी अधिकारियों की सैलरी स्लिप ऑनलाइन लीक हो गईं जिन्हें कुछ मीडिया समूहों ने छाप दिया.

इससे पता चला कि आला सरकारी अधिकारी की पगार बहुत अधिक है, उन्हें बोनस मिल रहा है और बिना ब्याज़ का लोन भी उन्हें मुहैया कराया जा रहा है.

उदाहरण के तौर पर एक सरकारी बैंक के मैनेजर को हर महीने 50 हज़ार पाउंड वेतन मिल रहा है.

इसके विपरीत कुछ सैलरी स्लिप ऐसी भी हैं जिनसे संकेत मिलता है कि शिक्षकों, नर्सों और पत्रकारों को हर महीने 300 पाउंड या इससे भी कम वेतन मिल रहा है.

'ईरान के बैंक में नौकरी चाहते हैं ओबामा' 4

विपक्षी राजनीतिक गुट इस बहाने राष्ट्रपति रोहानी की सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

लेकिन मौजूदा सरकार का कहना है कि सैलरी और बोनस की ये परंपरा पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के प्रशासन से चली आ रही है.

ट्विटर इस्तेमाल करने वाले ईरानी लोगों ने इस मुद्दे पर भांति-भांति की टिप्पणी की हैं.

जैसे एक ट्वीट में कहा गया है, ”ओबामा ने अपना रेज्यूमे भेजा है और वो राष्ट्रपति का कार्यकाल ख़त्म होने के बाद ईरान के बैंक में नौकरी करना चाहते हैं.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version