इटली का मोस्ट वॉन्टेड माफ़िया सरग़ना गिरफ्तार
20 साल से फ़रार इटली के मोस्ट वॉन्टेड माफ़िया सरग़ना में से एक अरनेस्टो फज़ालारी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. 46 वर्षीय अरनेस्टो फज़ालारी को दक्षिण क्षेत्र कलाब्रिया से गिरफ़्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक अरनेस्टो को उस वक्त पकड़ा गया जब वो सो रहा था, उनके साथ एक महिला मित्र भी थी. […]
20 साल से फ़रार इटली के मोस्ट वॉन्टेड माफ़िया सरग़ना में से एक अरनेस्टो फज़ालारी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
46 वर्षीय अरनेस्टो फज़ालारी को दक्षिण क्षेत्र कलाब्रिया से गिरफ़्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक अरनेस्टो को उस वक्त पकड़ा गया जब वो सो रहा था, उनके साथ एक महिला मित्र भी थी.
हत्या के एक मामले में अरनेस्टो को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई जा चुकी है.
पुलिस के मुताबिक अरनेस्टो इटली में सबसे शक्तिशाली माफ़िया गुटों में से एक ‘न्ड्रांगेटा’ का मुखिया है.
माना जाता है कि यूरोप में कोकीन कारोबार में इस गुट का दबदबा है.
अरनेस्टो पहली बार वर्ष 1996 में फ़रार हुआ और साल 1999 में उसकी ग़ैर-मौजूदगी में ही उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, वसूली और माफ़िया से संपर्क के आरोपों में मुकदमा चला जिसमें उसे इन अपराधों के लिए दोषी पाया गया.
इस गिरफ़्तारी पर इटली की सरकार ने खुशी जताई है और प्रधानमंत्री रेंज़ी ने ट्वीट कर कहा, "जजों और अधिकारियों को शुक्रिया."
मातियो मेसिना देनारो के बाद अरनेस्टो फज़ालारी इटली का दूसरा मोस्ट वॉन्टेड भगोड़ा माफ़िया रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)