profilePicture

‘मैंने आग का गोला उठता हुआ देखा’

तुर्की के इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को हुए बम धमाके और फ़ायरिंग में क़रीब 36 लोगों के मारे जाने और 60 अन्य लोगों के घायल होने की ख़बर है. धमाके के बाद ऐसे मची अफ़रा-तफ़री ( इस्तांबुल हवाई अड्डे पर कैसे हुआ धमाका ) हवाई अड्डे पर जब धमाका हुआ तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 10:01 AM
undefined
'मैंने आग का गोला उठता हुआ देखा' 3

तुर्की के इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को हुए बम धमाके और फ़ायरिंग में क़रीब 36 लोगों के मारे जाने और 60 अन्य लोगों के घायल होने की ख़बर है.

धमाके के बाद ऐसे मची अफ़रा-तफ़री

( इस्तांबुल हवाई अड्डे पर कैसे हुआ धमाका )

हवाई अड्डे पर जब धमाका हुआ तो विल कॉर्टर वहीं मौज़ूद थे.

(पढ़ें : इस्तांबुल ‘आत्मघाती हमले’ में 36 की मौत )

विल कॉर्टर ने बताया, ”मैं उस वक्त कलेक्शन एरिया में था, जब मैंने दो धमाकों की आवाज सुनी. जहां धमाका हुआ वह जगह उस जगह से बहुत दूर नहीं थी, जहां मैं खड़ा था. मैंने वहां से आग का गोला उठता हुआ देखा.”

undefined
'मैंने आग का गोला उठता हुआ देखा' 4

उन्होंने कहा कि धमाका होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग चीखने लगे और यात्री ईधर उधर भागने लगे.

वो कहते हैं, ”जब हम उस इमारत से बाहर निकल कर आए तो हमने कुछ और धमाकों की आवाजें सुनीं. इसके बाद हम फिर इमारत के अंदर चले गए. हमारे पास कोई और रास्ता नहीं था, स्थिति के सामान्य होने का इंतजार करने के अलावा.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version