मुझे जज़ीरों में जकड़ कर रखा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी के बेटे अली हैदर को तीन साल बाद हाल ही में अल-क़ायदा के कब्ज़े से छुड़ाया गया है. उन्हें तीन साल पहले चुनाव प्रचार के दौर अल-क़ायदा ने अग़वा किया था. छूटने के बाद अपने पहले टीवी इंटरव्यू में अली हैदर ने कहा कि उन्हें क़ैद में हमेशा […]
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी के बेटे अली हैदर को तीन साल बाद हाल ही में अल-क़ायदा के कब्ज़े से छुड़ाया गया है.
उन्हें तीन साल पहले चुनाव प्रचार के दौर अल-क़ायदा ने अग़वा किया था.
छूटने के बाद अपने पहले टीवी इंटरव्यू में अली हैदर ने कहा कि उन्हें क़ैद में हमेशा जज़ीरों में जकड़ कर रखा गया.
आइये उन्हीं से सुनते हैं कि कैसे उन्हें अमरीकी ऑपरेशन के दौरान चरमपंथियों के हाथों से बचाया गया. उनसे बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता हारुन रशीद.