ब्रिटेन ने शीर्ष ट्रिपल ए क्रेडिट रेटिंग गंवाई
यूरोपीय संघ से अलग होने के फ़ैसले के बाद ब्रिटेन ने रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर (एस एंड पी) की शीर्ष ट्रिपल ए क्रेडिट रेटिंग गंवा दी है. एस एंड पी का कहना है कि जनमत संग्रह के नतीजे से ‘ब्रिटेन के आर्थिक प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है जिसमें उसका विशाल वित्तीय सेवा क्षेत्र […]
यूरोपीय संघ से अलग होने के फ़ैसले के बाद ब्रिटेन ने रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर (एस एंड पी) की शीर्ष ट्रिपल ए क्रेडिट रेटिंग गंवा दी है.
एस एंड पी का कहना है कि जनमत संग्रह के नतीजे से ‘ब्रिटेन के आर्थिक प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है जिसमें उसका विशाल वित्तीय सेवा क्षेत्र भी शामिल है.”
इससे पहले पाउंड 31 वर्ष में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है. ब्रिटेन के बाज़ार दूसरे दिन भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
शुक्रवार को रेटिंग एजेंसी मूडी ने ब्रिटेन के क्रेडिट आउटलुक को नकारात्मक रेटिंग दी थी.
रेटिंग में गिरावट से इस बात पर असर पड़ सकता है कि सरकार अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाज़ार से कितना धन उधार ले सकती है.
सैद्धांतिक तौर पर बेहतर क्रेडिट रेटिंग का मतलब कम ब्याज़ दर होता है. इसी तरह रेटिंग गिरने के साथ ब्याज़ दर बढ़ती जाती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विट र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)