केरी ने कहा, ब्रेक्जिट शायद कभी नहीं लागू हो
वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में ब्रिटेन के लोगों की ओर से किए गए मतदान पर शायद कभी अमल नहीं हो और ब्रिटेन बाहर जाने की जल्दबाजी में नहीं है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ बातचीत के एक दिन बाद केरी […]

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में ब्रिटेन के लोगों की ओर से किए गए मतदान पर शायद कभी अमल नहीं हो और ब्रिटेन बाहर जाने की जल्दबाजी में नहीं है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ बातचीत के एक दिन बाद केरी ने कहा कि कैमरन बातचीत को लेकर ‘शक्तिहीन’ महसूस करते हैं.
केरी ने ब्रेक्जिट जनमत संग्रह का हवाला देते हुए आसपेन आइडियाज फेस्टिवल में कहा, ‘‘यह बहुत जटिल तलाक है.’ केरी ने कहा कि ब्रिटेन किसी नए संगठन के समझौते के बिना दो साल बाद खुद को घिरे होने की स्थिति में डालना और यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए विवश होना नहीं चाहता.
उन्होंने कहा, ‘‘कैमरन शक्तिहीन महसूस करते हैं और मुझे लगता है कि यह बेहतर निष्कर्ष होगा कि बाहर जाएं और ऐसी चीज पर बातचीत करें जिसे पर वह शायद विश्वास नहीं करते. ‘ उनसे सवाल किया गया कि ब्रेक्जिट के फैसले से पीछे हटा जा सकता है तो केरी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बहुत सारे रास्ते हैं. मैं विदेश मंत्री के तौर पर उनको आज ही बाहर नहीं देखना चाहता. मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत होगा. बहुत सारे रास्ते हैं.’ अमेरिका में लंबे समय से इसकी पैरवी करता आ रहा है कि ब्रिटेन यूरोेपीय संघ का हिस्सा बना रहे.