चीन के नेटउपभोक्ताओं ने गागा द्वारा प्रचारित उत्पाद का बहिष्कार करने की धमकी दी
बीजिंग : दलाई लामा से मुलाकात के बाद से ही आलोचनाओं का सामना कर रही पॉप गायिका लेडी गागा की मुशकिलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. चीन में उनके एलबम पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर उन्हें जीभर कोसा जा रहा है और चीन के बहुत से नेट उपभोक्ताओं […]
बीजिंग : दलाई लामा से मुलाकात के बाद से ही आलोचनाओं का सामना कर रही पॉप गायिका लेडी गागा की मुशकिलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. चीन में उनके एलबम पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर उन्हें जीभर कोसा जा रहा है और चीन के बहुत से नेट उपभोक्ताओं ने उनके द्वारा प्रचारित ब्रांड का बहिष्कार करने का आह्वान किया है.
सरकारी ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार से ही सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘नो आइडल्स बिफोर द मदरलैंड’ के साथ गायिका के खिलाफ बयानबाजी जारी है. सोशल मीडिया साइट इस्तेमालकर्ता चेन जूनी ने कहा, ‘‘ गागा के मन में दलाई लामा, जो कि एक आतंकी और चीनी लोगों के दुश्मन हैं के प्रति सम्मान और सराहना यह दर्शाता है कि वह चीन के लोगों का सम्मान नहीं करतीं. ‘
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उन्हें पता था कि दलाई लामा से उनकी मुलाकात का असर क्या होगा. इंस्टाग्राम पर जब उन्होंने दलाई लामा से मिलने की जानकारी साझा की थी तब ही कई प्रशंसकों ने उन्हें उनसे मुलाकात नहीं करने की सलाह दी थी. ‘ रिपोर्ट के मुताबिक कई लोगों ने गागा द्वारा प्रचारित ब्रांड का बहिष्कार करने की अपील भी की है.