Loading election data...

इस्तांबुल की तर्ज पर अमेरिका में हमला कर सकता है आईएसआईएस

वाशिंगटन : इस्तांबुल के अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर मंगलवार रात तीन सुसाइड बम धमाके ने पूरी दुनिया को सकते में ला दिया है. धमाकों से पहले आतंकियों ने फायरिंग भी की. इस हमले में 41 लोगों की मौत हो गई जबकि 240 जख्मी हैं. इस हमले से अमेरिका काफी चिंतित है और उसने हमले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 10:44 AM

वाशिंगटन : इस्तांबुल के अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर मंगलवार रात तीन सुसाइड बम धमाके ने पूरी दुनिया को सकते में ला दिया है. धमाकों से पहले आतंकियों ने फायरिंग भी की. इस हमले में 41 लोगों की मौत हो गई जबकि 240 जख्मी हैं. इस हमले से अमेरिका काफी चिंतित है और उसने हमले की कड़ी निंदा की है. सीआईए के निदेशक जान ब्रेन्नन ने कहा है कि आतंकवादी समूह इस्लामी स्टेट उसी तरह अमेरिका में आतंकवादी हमला कर सकता है जिस प्रकार उसने इस्तांबुल के अतातुर्क हवाई अड्डे पर किया.

ब्रेन्नन ने कल यहां कहा कि इस्तांबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निंदनीय हमले में दर्जनों लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. यह इस्लामिक स्टेट की अनैतिकता का नमूना है. उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि आईएसआईएल (इस्लामिक स्टेट) ने क्षेत्र में सीधे या परोक्ष रुप से कई हमले किए हैं और उन्हें आश्चर्य होगा कि आईएसआईएल आसपास या दूर के क्षेत्रों में ऐसे हमलों के बारे में नहीं सोच रहा हो.

ब्रेन्नन ने कहा कि हम सब जानते हैं कि सीरिया और इराक में उन्हें समाप्त करने के लिए अमेरिका गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है. ऐसे में उनके लिए यह आश्चर्यजनक होगा कि आईएसआईएल अमेरिका को निशाना बनाने का प्रयास नहीं करेगा. वह अमेरिका के एक प्रमुख थिंक..टैंक ‘‘कॉंसिल आन फारेन रिलेशंस’ में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अस्थिरता निर्णायक मुद्दों में से एक है और इसके निहितार्थ व्यापक हैं.

Next Article

Exit mobile version