इस्तांबुल हवाई अड्डे पर धमाके करने वाले बंधक बनाने की फिराक में थे : रिपोर्ट
इस्ताम्बुल : इस्ताम्बुल में इस हफ्ते मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला करने वाले तीन आत्मघाती हमलावरों ने समझा जाता है कि दर्जनों लोगों को बंधक बनाने की योजना बनाई थी. यह खबर तुर्की के एक अखबार ने प्रकाशित की है. तुर्की के व्यस्ततम हवाई अड्डे पर मंगलवार की रात बम के हमले और गोलीबारी […]
इस्ताम्बुल : इस्ताम्बुल में इस हफ्ते मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला करने वाले तीन आत्मघाती हमलावरों ने समझा जाता है कि दर्जनों लोगों को बंधक बनाने की योजना बनाई थी. यह खबर तुर्की के एक अखबार ने प्रकाशित की है.
तुर्की के व्यस्ततम हवाई अड्डे पर मंगलवार की रात बम के हमले और गोलीबारी में कुल 44 लोग मारे गए थे. इस्ताम्बुल में इस वर्ष का यह सबसे भीषण हमला था. सरकार समर्थक सबाह अखबार ने खबर दी कि हमलावरों ने घटनास्थल की रेकी की थी और नरसंहार के बाद दर्जनों लोगों को बंधक बनाने की उनकी योजना थी.
सबाह ने खबर दी है कि संदेह होने पर उन्होंने योजना से काफी पहले हमला शुरू कर दिया. अखबार ने कहा, ‘‘उन्होंने आत्मघाती बेल्ट को छिपाने के लिए गर्म मौसम के बावजूद कोट पहना था जिससे नागरिकों और एक पुलिस अधिकारी को उन पर संदेह हो गया.’ तुर्की के अधिकारियों का मानना है कि हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का हाथ था और हमलावरों की पहचान रुसी, उज्बेक और किर्गीज नागरिक के रूप में हुई है. मीडिया ने अखमेट चाटयायेव की पहचान रुस के चेचन्या क्षेत्र के रहने वाले के रूप में की है जिसे हमले का सरगना बताया जा रहा है. वहीं हुर्रियत का दावा है कि वह आईएस समूह के इस्ताम्बुल प्रकोष्ठ का प्रमुख था.