अंगरेजी न आना कोई कमी नहीं है
दक्षा वैदकर एक मोबाइल कंपनी का ऐड आया है. इसमें कपिल शर्मा एक भूत के साथ लड़ रहे हैं. बीच में ब्रेक होता है, तो भूत कपिल को साथ में सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करता है. कपिल सेल्फी खिंचवा लेते हैं. तभी भूत यानी जूनियर आर्टिस्ट को डायरेक्टर का असिस्टेंट इंगलिश में सीन समझाता है. […]
दक्षा वैदकर
एक मोबाइल कंपनी का ऐड आया है. इसमें कपिल शर्मा एक भूत के साथ लड़ रहे हैं. बीच में ब्रेक होता है, तो भूत कपिल को साथ में सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करता है. कपिल सेल्फी खिंचवा लेते हैं. तभी भूत यानी जूनियर आर्टिस्ट को डायरेक्टर का असिस्टेंट इंगलिश में सीन समझाता है. भूत समझ नहीं पाता, क्योंकि उसे इंगलिश नहीं आती है.
वह असिस्टेंट को कहता है कि हिंदी में बोलें. असिस्टेंट उसे झिड़कते हुए कहता है, इंगलिश नहीं आती है और तुम एक्टर बनना चाहते हो? तभी कपिल बीच में आकर असिस्टेंट से कहता है- हाय, क्या नाम है आपका? वह कहता है – राजेश. कपिल कहता है- रॉबर्ट नाम रख लेते अंगरेजी में. अच्छा अंगरेजी में एक्टिंग कर के बताओ कैसे करते हैं? हथियार दिखाते हुए कहते हैं, इसे अंगरेजी में चला कर दिखाओ… वह आगे कहते हैं, हमारा देश भी अजीब है यार. अपनी ही भाषा की कद्र नहीं है. जिसको देखो अंगरेजीपंती झाड़ रहा है.
अंगरेजी नहीं आती, तो इसका मतलब कुछ नहीं आता क्या? तुम्हें पता है, ये जो जापानी, चीनी, रशियन, जर्मन हैं, इन लोगों को गर्व है अपनी भाषा पर. वे प्यार करते हैं अपनी भाषा से. इनके स्टूडेंट्स हों, इनके साइंटिस्ट हों, इनके नेता हों, सब अपनी-अपनी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इनके नेता छोड़ो, अपने नेता ले लो. जिस देश में सिर्फ और सिर्फ अंगरेजी बोली व समझी जाती है, वहां पर भी सीना ठोक कर हिंदी में भाषण दिया.
ये तो कुछ लोगों ने चलन बना दिया है कि जो अंगरेजी झाड़ेगा, वही झंडे गाड़ेगा. अंगरेजी बोलो, लेकिन उसको दीवार मत बनाओ यार. अब कपिल फोटोग्राफर को देख कर पूछते हैं – दादा, आपने कभी अंगरेजी में तसवीर ली है? फोटोग्राफर इशारे से ‘नहीं’ कह देते हैं. कपिल असिस्टेंट से कहते हैं- देखा छोटे भाई. जब हुनर चमकता है न, तो ये अंगरेजीपंती फीकी पड़ जाती है. समझे रॉबर्ट. सॉरी राजेश.यह एड उन लोगों को जरूर देखना चाहिए, जो अंगरेजी न आने पर खुद को कमतर समझते हैं.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in