तस्वीरों में ढाका हमला

ढाका में बेहद सुरक्षित माने जाने वाले गुलशन इलाके में एक रेस्त्रां पर चरमपंथियों ने हमला किया है. बंदूकधारियों ने ढाका के एक कैफे में हमला कर कई लोगों को बंधक बना लिया. ये कैफे ढाका के बेहद सुरक्षा वाले इलाके में है. हमले में दो पुलिस अफसर अब तक मारे गए हैं जबकि कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 10:02 AM

ढाका में बेहद सुरक्षित माने जाने वाले गुलशन इलाके में एक रेस्त्रां पर चरमपंथियों ने हमला किया है.

तस्वीरों में ढाका हमला 7

बंदूकधारियों ने ढाका के एक कैफे में हमला कर कई लोगों को बंधक बना लिया. ये कैफे ढाका के बेहद सुरक्षा वाले इलाके में है.

तस्वीरों में ढाका हमला 8

हमले में दो पुलिस अफसर अब तक मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. हमला ढाका के गुलशन इलाके में स्थित होली आर्टिसन बेकरी रेस्त्रां में हुआ.

तस्वीरों में ढाका हमला 9

बताया जाता है कि नौ लोगों ने रेस्त्रां पर हमला किया और उनके पास राइफलें और ग्रेनेड थे. घटना शुक्रवार शाम की है.

तस्वीरों में ढाका हमला 10

ढाका के एक अस्पताल का कहना है कि हमले में 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

तस्वीरों में ढाका हमला 11

हमले की जिम्मेदारी तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने ली है. सुरक्षा बलों ने तुरंत हमले वाली जगह को सील कर दिया है. आईएस का कहना है कि हमले में 20 लोग मारे गए हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

तस्वीरों में ढाका हमला 12

पुलिस बल हमलावरों के बात करने की कोशिश कर रहा है ताकि बंधकों को सुरक्षित रिहा कराया जा सके. इस बीच घटनास्थल पर एक बम निरोधक दस्ते को भी देखा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version