चीन के तिनजिन शहर में बस दुर्घटना में 26 लोगों की मौत
बीजिंग : उत्तरी चीन के तिनजिन शहर में पंक्चर होने के कारण एक बस टायर एक्सप्रेस वे से उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार को हुआ और बस तिनजिन-शियान एक्सप्रेस वे के बाओदी सेक्शन की रेलिंग को तोडकर खाई में […]
बीजिंग : उत्तरी चीन के तिनजिन शहर में पंक्चर होने के कारण एक बस टायर एक्सप्रेस वे से उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार को हुआ और बस तिनजिन-शियान एक्सप्रेस वे के बाओदी सेक्शन की रेलिंग को तोडकर खाई में गिर गई. बस में 30 लोग सवार थे. शहर की आपात सेवाओं के कार्यालय ने बताया कि वाहन का टायर पंक्चर हो जाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया था.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इस हादसे में बच गए चार लोगों में से टिकट विक्रेता और दो यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. यह बस उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत से उत्तरीपूर्वी लायोनिंग प्रांत के शेनयांग जा रही थी.