ढाका बंधक संकट पर भारत की नजदीकी नजर, जानें, बाकियों ने क्या कहा
नयी दिल्ली : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बंधक संकट पर भारत नजदीकी नजर बनाए हुए है और अब तक मिली सूचना के अनुसार भारतीय उच्चायोग के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. सरकार के सूत्रों के अनुसार बांग्लादेशी सुरक्षा बलों की ओर से चलाए जा रहे अभियान की स्थिति को लेकर कई अपुष्ट खबरें आ रही […]
नयी दिल्ली : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बंधक संकट पर भारत नजदीकी नजर बनाए हुए है और अब तक मिली सूचना के अनुसार भारतीय उच्चायोग के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. सरकार के सूत्रों के अनुसार बांग्लादेशी सुरक्षा बलों की ओर से चलाए जा रहे अभियान की स्थिति को लेकर कई अपुष्ट खबरें आ रही हैं और ऐसे में भारत तथ्यों की पडताल कर रहा है. सूत्रों ने कहा कि भारत हालात पर नजदीकी नजर बनाए हुए है. अब तक मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय उच्चायोग के अधिकारी सुरक्षित हैं. बांग्लादेश बंधक संकट उस वक्त शुरू हुआ जब कल रात इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकवादियों ने ढाका के गुलशन राजनयिक इलाके में एक रेस्तरां पर धावा बोल दिया और विदेशी नागरिकों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया.
ढाका बंधक संकट पर ISIS के दावे की पुष्टि नहीं कर सकते : अमेरिका
अमेरिका ने कहा है कि वह इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के उस दावे की पुष्टि नहीं कर सकता जिसमें उसने ढाका के राजनयिक इलाके के एक रेस्तरां में बंधक संकट की जिम्मेदारी ली है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘हमने आईएसआईएल (आईएसआईएस) का दावा देखा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते और हमारे पास उपलब्ध सूचना का आकलन कर रहे हैं.’ अमेरिकी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि आईएसआईएस ने ढाका में होले आर्टिजन बेकरी पर हमले की जिम्मेदारी ली है.
सीएनएन के अनुसार वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि इस हमले को शायद ‘अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट’ ने अंजाम दिया है. हमले से एक दिन पहले ही अमेरिका ने इसको आतंकी संगठन घोषित किया था. एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘आप कह सकते हैं कि हम इन खबरों से अवगत हैं लेकिन इस बारे में बांग्लादेशी अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कहते हैं.’ बीती रात इस घटना के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनकी शीर्ष आतंकवाद विरोधी अधिकारी ने जानकारी दी. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘गृह सुरक्षा एवं आतंकवाद विरोधी मामलों पर राष्ट्रपति की सहायक लीजा मोनाको ने ढाका के हालात के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी. राष्ट्रपति ने आगे के हालात के बारे में सूचित करते रहने को कहा है.’
डर और नफरत के आगे कभी नहीं झुकेंगे : हिलेरी क्लिंटन
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ढाका में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की सलामती की दुआ मांगते हुए आज कहा कि लोग डर और नफरत के आगे कभी नहीं झुकेंगे. हिलेरी ने ट्वीट किया, ‘बांग्लादेश में बंधक बनाए गए लोगों की सलामती की दुआ मांगती हूं.’ उन्होंने कहा, ‘हमलोग कभी डर और नफरत के आगे नहीं झुकेंगे.’ अमेरिका की विदेशमंत्री के तौर पर हिलेरी ने मई 2012 में बांग्लादेश की यात्रा की थी और उन्होंने अमेरिका-बांग्लादेश साझेदारी संवाद बनाने के लिए बांग्लादेश में अपने समकक्ष के साथ आशयपत्र पर दस्तखत किया था. इस वार्षिक वार्ता के पांचवें संस्करण का आयोजन पिछले हफ्ते वाशिंगटन डीसी में आयोजित हुआ था.
पाकिस्तान ने बांग्लादेश में हमले की निंदा की
पाकिस्तान ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्तरां में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान ढाका में हुए उस संवेदनशील हमले की निंदा करता है जिसमें बेशकीमती जानें चली गईं और कई लोग घायल हो गए.’ उसने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और जनता बांग्लादेश के पीडित परिवारों और सरकार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं. विदेश विभाग ने कहा, ‘पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ एकजुटता के साथ खडा है और भरोसा है कि बांग्लादेश की सरकार इस कायराना हमले का प्रभावी ढंग से मुकाबला करेगी.’
अमेरिकी सांसद ने ढाका आतंकी हमले की निंदा की
अमेरिका के सांसदों ने ढाका के रेस्तरां पर आईएस के संदिग्ध आतंकवादियों के हमले की निंदा करते हुए इस आतंकी समूह के खिलाफ कडी कार्रवाई का आह्वान किया और चौकसी बरतने की जरुरत पर जोर दिया. खुफिया मामले पर सीनेट की प्रवर समिति की सदस्य एवं सीनेटर डियानी फेनस्टेन ने कहा, ‘बांग्लादेश में स्थिति पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं. यह एक और बात का संकेत है कि हम सभी को सतर्क रहने की जरुरत है. खासकर इस त्यौहारी सप्ताहांत के दौरान ज्यादा चौकस रहने की जरुरत है.’
प्रवर समिति के अध्यक्ष सीनेटर रिचर्ड बर ने कहा, ‘हमें इन समूहों को उन स्थानों पर रोकने की जरुरत है जहां वे भर्ती करते हैं, प्रशिक्षित करते हैं और इन हमलों को अंजाम देने की साजिश रचते हैं.’ ढाका की इस घटना के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनकी शीर्ष आतंकवाद विरोधी अधिकारी ने जानकारी दी. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘गृह सुरक्षा एवं आतंकवाद विरोधी मामलों पर राष्ट्रपति की सहायक लीजा मोनाको ने ढाका के हालात के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी. राष्ट्रपति ने आगे के हालात के बारे में सूचित करते रहने को कहा है.’