बीजिंग : चीन में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता हैं. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. दक्षिण पश्चिमी चीन के गुइझाउ में कल एक गांव में भारी भूस्खलन होने के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. दाफांग काउंटी के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पियानपो गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद से तीन लोग लापता है. मलबे में 30 लोग दब गए थे। उनमें से सात बचा लिए गए लेकिव वे घायल हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक बचाव अभियान में 800 सैनिक और बचावकर्मी लगे थे.
एक अन्य हादसे में चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. असैनिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक दक्षिणी चीन में 27 जून से भारी बारिश और तूफान के कारण कम से कम 34 लोग मारे गए हैं या लापता हैं. हुबेई प्रांत के आपदा राहत मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उफनती नदियों से आई बाढ के कारण 12,000 से ज्यादा लोगों को रातोरात हटाया गया.
चीन में 11 प्रांत क्षेत्रों की हुबेई, शिंग्सु और झेजियांग समेत 133 काउंटी में बाढ, भूस्खलन और कीचड बहने की घटनाएं हुई. इन घटनाओं के कारण 1,20,000 लोग विस्थापित हो गए जबकि 40,000 लोगों को सहायता की जरुरत है. इन घटनाओं में 3,600 घर ढह गए और 19,900 हेक्टेयर में लगी फसल बरबाद हो गई.