सुदूर पश्चिमी नेपाल में भूकंप का झटका
काठमांडो : नेपाल के बाजहंग जिले में आज सुबह भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गयी. देश के सुदूर पश्चिम इलाके में स्थित बाजहंग में सुबह करीब छह बजे भूकंप का झटका आया, जो यहां से करीब 650 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है. हालांकि घटना में […]
काठमांडो : नेपाल के बाजहंग जिले में आज सुबह भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गयी. देश के सुदूर पश्चिम इलाके में स्थित बाजहंग में सुबह करीब छह बजे भूकंप का झटका आया, जो यहां से करीब 650 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है.
हालांकि घटना में अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. गत 29 और 30 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे जिनका केंद्र भी समान था. इस दौरान दो स्कूली इमारतें गिर गयीं थीं.