23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में बना दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप परीक्षण के लिए तैयार

बीजिंग: चीन में बना दुनिया का सबसे बडा टेलीस्कोप परीक्षण के लिए तैयार है. टेलीस्कोप के बड़े डिश के केंद्र में 4,450 पैनल लगाने का काम खत्म होने के साथ इसे स्थापित करने का काम पूरा कर लिया गया है. टेलीस्कोप में फुटबॉल के 30 मैदानों के आकार का रेफ्लेक्टर लगा है. रिफ्लेक्टर में आखिरी […]

बीजिंग: चीन में बना दुनिया का सबसे बडा टेलीस्कोप परीक्षण के लिए तैयार है. टेलीस्कोप के बड़े डिश के केंद्र में 4,450 पैनल लगाने का काम खत्म होने के साथ इसे स्थापित करने का काम पूरा कर लिया गया है. टेलीस्कोप में फुटबॉल के 30 मैदानों के आकार का रेफ्लेक्टर लगा है. रिफ्लेक्टर में आखिरी त्रिकोणीय पैनल लगाने में करीब 40 मिनट का समय लगा.

चीन ने बताया ऐतिहासिक कदम

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार सितंबर में अभियान शुरू करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है. चीन के दक्षिणीपश्चिमी गुईझोउ प्रांत के पिंगतांग काउंटी की कार्स्ट घाटी में टेलीस्कोप लगाने के दौरान विशेषज्ञों, निर्माणकर्ताओं, विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों और संवाददाताओं सहित 300 लोग मौजूद थे.

परीक्षण का काम होगा शुरू

टेलीस्कोप बनाने वाले संगठन नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेशन के उप प्रमुख झेंग शियाओनियन ने कहा कि वैज्ञानिक अब पांच सौ मीटर के अपर्चर स्फेरिकल टेलीस्कोप के काम में सुधार और परीक्षण के निरीक्षण का काम शुरू करेंगे. नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेशन चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के अधीन आता है. उन्होंने कहा कि परियोजना में ब्रह्मांड की उत्पत्ति को बेहतर तरीके से समझने के लिए और असामान्य चीजों को तलाशने तथा परग्रही जीवन के वैश्विक तलाश को बढ़ावा देने की क्षमता है.18 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना पर काम 2011 में शुरू हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें