बगदाद :इराक की राजधानी में आज सुबह दो बम हमलों में कम से कम 119 लोगों की मौत हो गयी. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. इन बम हमलों ने फलूजा शहर समेत कई स्थानों पर हार के बाद भी बड़े हमले करने की आतंकवादियों की ताकत की झलक प्रदान की. हफ्ते भर पहले ही फलूजा को आईएस से पूरी तरह मुक्त कराने की घोषणा की गयी थी. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक बगदाद के मध्य कराडा जिले में एक भीडभाड वाले शॉपिंग सेंटर के बाहर एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोटकों से लदा एक पिकअप ट्रक उडा दिया जिससे 86 लोग मारे गये और 170 घायल हो गये. मरने वालों में 15 बच्चे, 10 महिलाएं और छह पुलिसकर्मी शामिल हैं.
आत्मघाती बम हमलावर ने आधीरात के बाद घातक हमला किया। उस समय लोग परिवारों के साथ रमजान के पवित्र महीने के दौरान खरीदारी के लिए बाजार में निकले थे.अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर हताहत लोग उस समय बहुमंजिले शॉपिंग और मनोरंजन मॉल में थे. दर्जनों लोग जलने से या दम घुटने से मर गए. रेहडी पटरी लगाने वाले 35 वर्षीय करीम स्वामी ने कहा, ‘‘यह भूकंप जैसा था. मैंने अपना सामान समेट लिया और घर जाने लगा क्योंकि मैंने जबर्दस्त आवाज के साथ आग का गोला देखा. ‘
तीन बच्चों के बाप करीम ने कहा, ‘‘मैं डरकर घर जाने लगा और मैंने अपने दोस्तों को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया।’ उन्होंने बताया कि उनका एक दोस्त मारा गया जबकि एक अन्य घायल हो गया, एक अब भी लापता है.कुछ ही घंटे के अंदर इस्लामिक स्टेट समूह ने आत्मघाती हमला करने का दावा करते हुए ऑनलाइन एक बयान जारी किया और कहा कि उसने जानबूझकर शिया मुस्लिमों को निशाना बनाया है. एपी इस बयान की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं कर पाया, लेकिन यह आतंकवादियों द्वारा आम तौर पर इस्तेमाल में लायी जाने वाली वेबसाइट पर जारी किया गया था. घटनास्थल पर दमकल कर्मी और नागरिक कंबलों और चादरों में लिपटे हुए शवों लो ले जाते हुए नजर आए। शॉपिंग सेंटर से धुंआ उठ रहा था. इस सेंटर के चारों ओर क्षतिग्रस्त और जली हुई कारों के मलबे थे। कुछ महिलाएं अपने प्रियजनों को लेकर रो-चिल्ला रही थी.
दूसरा हमला बगदाद के उत्तरी शाब इलाके में हुआ। एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार यहां एक आईईडी विस्फोट में पांच लोग मारे गये और 16 लोग घायल हो गये. हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है.पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने हताहत हुए लोगों की संख्या की पुष्टि की है. अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि वे मीडिया को सूचना जारी करने के लिए अधिकृत नहीं हैं.हमले के कुछ घंटे बाद इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल..अबादी और सांसदों ने विस्फोट स्थल का दौरा किया. सोशल मीडिया पर डाले गये वीडियो फुटेज में उग्र भीड नजर आ रही है जिसमें लोग प्रधानमंत्री अल-अबादी को चोर कह रहे हैं और उनके काफिले के सामने चीख-पुकार कर रहे हैं