ट्रंप का ‘स्टार” प्रतीक वाला ट्वीट श्वेतों की सर्वोच्च बताने वाली साइट पर किया गया था पोस्ट
वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को निशाना बनाते हुए नोटों के ढेर पर उनका और छह कोनों वाले एक सितारे के चित्र का जो ट्वीट किया किया था, वह श्वतों को सर्वोच्च बताने वाली एक साइट पर भी दिखाई दिया था. ट्रंप के अकाउंट से शनिवार को यह ट्वीट किया गया था. इसे […]
वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को निशाना बनाते हुए नोटों के ढेर पर उनका और छह कोनों वाले एक सितारे के चित्र का जो ट्वीट किया किया था, वह श्वतों को सर्वोच्च बताने वाली एक साइट पर भी दिखाई दिया था. ट्रंप के अकाउंट से शनिवार को यह ट्वीट किया गया था. इसे बाद में हटा दिया गया था और एक नया चित्र लगाया गया जिसमें यहूदियों के ‘स्टार आफ डेविड’ से मेल खाते सितारे की जगह एक गोला था. सितारे वाले ट्वीट को सोशल मीडिया पर कई व्यक्तियों ने यहूदी विरोधी भावना के तौर पर लिया जिसके बाद यह ट्वीट बदला गया था.
यह चित्र सबसे पहले इंटरनेट पर 15 जून को दिखाई दिया था जब इसे ट्विटर यूजर ‘फिशबोनाहेड1′ ने पोस्ट किया था. अकाउंट में बताया गया है कि यह अकाउंट किसी हास्य कलाकार का है जो हिलेरी विरोधी एवं दक्षिणपंथी संदेश एवं चित्र नियमित तौर पर ट्वीट करता है. यह चित्र यहूदी विरोधी कई पोस्ट करने वाले एक नव-नाजी इंटरनेट संदेश बोर्ड ‘स्लैशपोलस्लैश’ पर 22 जून को दिखाई दिया था.
यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप की प्रचार मुहिम ने यह चित्र कहां से प्राप्त किया। प्रचार अभियान की प्रवक्ता ने मूल ट्वीट संबंधी प्रश्नों का तत्काल कोई जवाब नहीं किया और न ही यह बताया कि इन्हें भेजने के लिए कौन जिम्मेदार है. ट्रंप का ट्विटर अकाउंट भी कल इस मामले पर चुप्पी साधे रहा.