सऊदी अरब : मदीना में पैंगबर की मस्जिद के बाहर विस्फोट, हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया
रियाद : सऊदी अरब के मदीना में पैगंबर मोहम्मद की मस्जिद के पास धमाका हुआ. इसके अलावा कातिफ में भी धमाके की जानकारी मिल रही है. दोनों जगहों पर आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया. टीवी रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने खुद को बम से उड़ा लिया. हालांकि इस धमाके में अभी तक किसी के मरने […]
रियाद : सऊदी अरब के मदीना में पैगंबर मोहम्मद की मस्जिद के पास धमाका हुआ. इसके अलावा कातिफ में भी धमाके की जानकारी मिल रही है. दोनों जगहों पर आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया. टीवी रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने खुद को बम से उड़ा लिया. हालांकि इस धमाके में अभी तक किसी के मरने की कोई खबर नहीं है. पूरी खबर की अभी प्रतीक्षा है.
इधर सोमवार को ही अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के निकट आत्मघाती विस्फोट हुआ. लाल सागर के तट पर स्थित जेद्दाह शहर में एक अमेरिकी वाणिज्यिक स्थल के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. विस्फोट में दो सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए. यह घटना भोर की नमाज से ठीक पहले हुई जिसके बाद मुस्लिम रमजान के पवित्र महीने में अपना रोजा शुरू करते हैं. गत वर्ष अगस्त में भी इसी तरह के हमले आभा में सउदी विशेष बलों के एक परिसर में स्थित एक मस्जिद में हुए थे, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी.