सऊदी अरब: मदीना मस्जिद के पास ‘धमाका’, चार की मौत
सऊदी अरब के मदीना शहर में पैगंबर मुहम्मद की मस्जिद के नज़दीक एक आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा लिया. इस हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. इस मस्जिद को इस्लाम में सबसे पवित्र मस्जिदों में से एक माना जाता है. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक यह हमला पैंगंबर मुहम्मद की मस्जिद […]
सऊदी अरब के मदीना शहर में पैगंबर मुहम्मद की मस्जिद के नज़दीक एक आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा लिया. इस हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.
इस मस्जिद को इस्लाम में सबसे पवित्र मस्जिदों में से एक माना जाता है. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक यह हमला पैंगंबर मुहम्मद की मस्जिद के नज़दीक सुरक्षा मुख्यालय के पास हुआ.
इसके पहले सोमवार दिन में कतीफ़ शहर की एक शिया मस्जिद के पास और जेद्दाह में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के पास एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था. इसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे.
अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि इन हमलों के पीछे किस संगठन का हाथ है.
पैगंबर मुहम्मद की मस्जिद के पास हुए धमाके के बाद सोशल मीडिया में काला धुंआ और जली हुई कारों का वीडियो भी वायरल हो गया. इस वीडियो में कार पार्किंग में एक गाड़ी में लगी आग दिख रही है जिसके पास दो शव दिखाई दे रहे है.
कुछ अन्य वीडियो में इलाके में एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां देखी जा सकती हैं.
स्थानीय टीवी चैनल अल-अरबिया टीवी के अनुसार हमलावर ने बम से खुद को तब उड़ाया जब सुरक्षाकर्मी इफ़्तार कर रहे थे.
सरकार से जुड़े सब्क़ न्यूज़ और ओकाज़ अख़बार ने इसे आत्मघाती हमला बताया है.
लेकिन इस धमाके के बारे में विरोधाभासी खबरें भी हैं.
ये भी कहा जा रहा है कि मस्जिद के पास हरम की पार्किंग में एक कार में आग लग गई.
फिलहाल सऊदी सरकार की ओर से हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. अभी तक किसी ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
मदीना इस्लाम धर्म में मक्का के बाद सबसे पवित्र मानी जाने वाली जगह है. यहां पैगंबर मुहम्मद को दफ़नाया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)