ISIS ने जारी किया वीडियो, कहा- बांग्लादेश की सरकार काफिर और करेंगे धमाके
ढाका : बांग्लादेश में आतंकी संगठन आइएसआइएस और हमला कर सकता है. इस संबंध में एक वीडियो जारी हुआ है. बताया जा रहा है कि इस वीडियों को आइएसआइएस ने यू ट्यूब पर जारी किया है जो बांग्ला में है. इस वीडियो में आइएसआइएस ने ‘मुजाहिदों’ और ‘मुजाहिद देशों’ पर भी हमले करने की धमकी […]
ढाका : बांग्लादेश में आतंकी संगठन आइएसआइएस और हमला कर सकता है. इस संबंध में एक वीडियो जारी हुआ है. बताया जा रहा है कि इस वीडियों को आइएसआइएस ने यू ट्यूब पर जारी किया है जो बांग्ला में है. इस वीडियो में आइएसआइएस ने ‘मुजाहिदों’ और ‘मुजाहिद देशों’ पर भी हमले करने की धमकी दी है. आपको बता दें कि गत सप्ताह ही ढाका के एक रेस्त्रां में आतंकियों ने हमला करके 20 विदेशी नागरिकों की हत्या कर दी थी. इन 20 लोगों में एक भारतीय मूल की किशोरी भी शामिल थी.
आइएसआइएस ने यह वीडियो रक्का से बांग्ला में एक वेबसाइट पर जारी किया गया. यह वेबसाइट आइएसआइएस से जुड़ा है. बुधवार को इसे यू-ट्यूब पर भी रिलीज कर दिया गया. वीडियो में जो लोग नजर आ रहे हैं उनमें से तीन बांग्लादेशी मूल के हैं, लेकिन उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.
वीडियो ये आतंकी कहते नजर आ रहे हैं कि हम मुजाहिदों की हत्या करना तब तक जारी रखेंगे, जब तक हमारी जीत नहीं हो जाती है. हम अपने धर्म के लिए जान तक दे सकते हैं. ये आतंकी कहते नजर आ रहे हैं कि यदि इस घटनाक्रम में उनकी जान भी जाएगी तो वे शहीद कहलायेंगे. वे कह रहे हैं कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है.
वीडियो में दूसरा शख्स बांग्लादेशी सरकार को काफिर कहता नजर आ रहा है. वह कह रहा है कि सरकार ने अल्लाह का कानून बदल दिया है और इंसानों का बनाया हुआ कानून लागू कर दिया है जिसे लोग पालन कर रहे हैं. वे ऐसा कर रहे हैं इसलिए वे अब काफिर हो गए हैं. हमारे धर्म के मुताबिक ये हमारा फर्ज है कि हम इनके खिलाफ झंडा बुलंद करें. मुजाहिद दुनियाभर में बेगुनाह मुस्लिमों की धमाकों के जरिए जान लेने का काम कर रहे हैं.
वीडियो में तीसरा शख्स अन्य मुस्लिम युवकों को जिहाद के लिए आगे आने को कहता नजर आ रहा है. वो कह रहा है कि इंशा अल्लाह, अल्लाह हमारा जिहाद कबूल करेगा. गौरतलब है किआइएसआइएस ने ढाका हमले की जिम्मेदारी ली थी हालांकि बांग्लादेश की जांच एजेंसियों ने इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ बताया था.