12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भारत अब भी 1962 में ही फंसा हुआ है’

मंगलवार को दिल्ली से छपे अख़बारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू, उनके मंत्रिमंडल के विस्तार से जुड़ी ख़बरें और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की गिरफ्तारी की ख़बरें छाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को […]

Undefined
'भारत अब भी 1962 में ही फंसा हुआ है' 10

मंगलवार को दिल्ली से छपे अख़बारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू, उनके मंत्रिमंडल के विस्तार से जुड़ी ख़बरें और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की गिरफ्तारी की ख़बरें छाई हैं.

Undefined
'भारत अब भी 1962 में ही फंसा हुआ है' 11

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को जीत मिलेगी.‘द पायनियर’ को दिए एक इंटरव्यू में मोदी ने कहा है कि ‘विकास और केवल विकास’ के वादे पर भाजपा चुनाव जीतेगी.

Undefined
'भारत अब भी 1962 में ही फंसा हुआ है' 12

अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल एक व्यक्ति को दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गई. इससे नाराज़ उनके रिश्तेदारों ने अस्पताल में जम कर तोड़फोड़ की. ख़बर के अनुसार पिछले साल जुलाई के बाद से अब तक डॉक्टरों पर हमले होने की 30-40 घटनाएं हो चुकी हैं.

Undefined
'भारत अब भी 1962 में ही फंसा हुआ है' 13

अंग्रेज़ी के अख़बार ‘द स्टेट्समैन’ में छपी एक ख़बर के अनुसार रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि जल्द ही भारतीय सेना में और महिलाओं की भी भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूलों और नेशनल डिफेंस अकादमी में महिलाओं की भर्ती के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और महिलाओं की एक बटालियन बनाने के बारे में भी विचार किया जा रहा है.

Undefined
'भारत अब भी 1962 में ही फंसा हुआ है' 14

अंग्रेज़ी के अख़बार ‘बिज़नेस स्टैंडर्ड’ में विज्ञापनों पर नज़र रखने वाली संस्था एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ़ इंडिया की ख़बर छपी है. ख़बर में आरोप लगाया गया है कि रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद के उत्पाद ‘भ्रामक विज्ञापन’ कैंपेन चला रहे हैं और अपने प्रतिद्वंदी उत्पादों को बदनाम कर रहे हैं.

संस्था का कहना है कि कच्ची घानी सरसों तेल, फ्रूट जूस, और जानवरों का खाना दुग्धअमृत के विज्ञापनों में पतंजलि ने अन्य प्रॉडक्ट्स पर ग़लत आरोप लगाए हैं.

Undefined
'भारत अब भी 1962 में ही फंसा हुआ है' 15

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक ख़बर के अनुसार, विवादों में घिरी रहीं धर्मगुरू राधे मां पर पिछले साल लगे दहेज अत्पीड़न के आरोप के मामले में दायर हुई चार्जशीट में उनका नाम नहीं है. पुलिस के अनुसार उनके ख़िलाफ़ सबूत न मिलने के कारण अदालत में दायर की गई चार्जशीट में उनका नाम नहीं है.

अंग्रेज़ी के ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में छपी एक ख़बर के अनुसार चीनी मीडिया का कहना है कि भारत तो जैसे 1962 में ही फंसा हुआ है. चीनी के सरकारी मीडिया का कहना है कि भारत 1962 में हुए भारत चीन युद्ध की मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाया है और न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप की सदस्यता न पा सकने पर बीजिंग को दोषी ठहरा रहा है.

Undefined
'भारत अब भी 1962 में ही फंसा हुआ है' 16

हिंदी अख़बार ‘दैनिक जागरण’ में छपी एक ख़बर के अनुसार उत्तर प्रदेश के कैराना में परचून की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से एक युवक ने एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी और पैसा न मिलने पर जान से मारने की धमका दी है. पुलिस नें फिलहाल इस विषय में शिकायत दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.

Undefined
'भारत अब भी 1962 में ही फंसा हुआ है' 17

‘दैनिक भास्कर’ में छपी एक ख़बर के अनुसार राजस्थान के सरदार शहर तहसील के एक गांव में राजकीय सेवा से रिटायर हो रहे एक व्यक्ति के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. उन्हें घोड़ी पर बिठाकर जश्न मनाया जा रहा था.. इस दौरान कुछ युवकों ने रिटायर्ड अधिकारी को घोड़ी से नीचे उतारकर उनकी जेब से पैसे निकाल लिए. इस पर बात बढ़ी और गांव में पथराव हो गया.

Undefined
'भारत अब भी 1962 में ही फंसा हुआ है' 18

‘अमर उजाला’ ने अपने चौथे पन्ने पर एक चौंकाने वाली घटना छापी है. दिल्ली में संसद भवन से मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर काली बाड़ी में एक मां ने अपने मृत बेटे की लाश को चार दिन तक घर में रखा. जब बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी ख़बर दी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबु क और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें