ताइवान के नर्सिंग होम में आग लगने से पांच की मौत, 29 घायल

ताइपेइ : ताइवान में आज एक नर्सिंग होम में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य 29 घायल हो गये. टेलीविजन फुटेज में बुजुर्ग लोगों को नर्सिंग होम से बाहर निकालते हुये दिखाया गया. इनमें से कुछ लोगों के कपडे धुएं की वजह से काले हो गये थे. न्यू ताइपेइ शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 1:59 PM

ताइपेइ : ताइवान में आज एक नर्सिंग होम में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य 29 घायल हो गये. टेलीविजन फुटेज में बुजुर्ग लोगों को नर्सिंग होम से बाहर निकालते हुये दिखाया गया. इनमें से कुछ लोगों के कपडे धुएं की वजह से काले हो गये थे. न्यू ताइपेइ शहर के शिनदियान में दस मंजिली इमारत की आठवीं मंजिल पर नर्सिंग होम में तीन शव पाये गये जबकि बचावदल ने 31 लोगों को अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि बाद में दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 18 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसने बताया कि करीब 30 मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन लोगों को निकालने में कठिनाई का सामना करना पडा क्योंकि नर्सिंग होम में भर्ती अधिकतर बुजुर्ग बिस्तर या व्हीलचेयर पर थे. अधिकारियों का दावा है कि नर्सिंग होम में कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से बचाव प्रयास में कठिनाई का सामना करना पडा.

अधिकारियों के अनुसार नर्सिंग होम में सात कर्मचारी थे. स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार वहां आग लगने की घटना के समय सिर्फ दो या तीन कर्मचारी करीब 40 लोगों की देखभाल कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version