आईएस ने वीडियो जारी कर दी धमकी कहा, यह तो झलक है अभी और होंगे हमले

ढाका : बांग्लादेश में अभी और हमले होंगे आतंकी संगठन आईएस( इस्लामिक स्टेट) ने एक वीडियो जारी कर यह धमकी दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इस वीडियो में एक आतंकी बंगाली और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में बाग्लादेश को धमकी दे रहा है. इस वीडियो में बाग्लादेश को चेतावनी देते हुए कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 6:23 PM

ढाका : बांग्लादेश में अभी और हमले होंगे आतंकी संगठन आईएस( इस्लामिक स्टेट) ने एक वीडियो जारी कर यह धमकी दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इस वीडियो में एक आतंकी बंगाली और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में बाग्लादेश को धमकी दे रहा है. इस वीडियो में बाग्लादेश को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जल्द ही वहां शरिया कानून लागू कर दो. जबतक वहां शरिया कानून लागू नहीं होता इस तरह के हमले जारी रहेंगे. यह तो सिर्फ एक झलक है.

ध्यान रहे कि पिछले सप्ताह एक कैफे में आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें 5 आतंकी समेत 20 लोगों की मौत हो गयी थी. इस हमले में मारे गये ज्यादातर लोग गैर मुस्लिम थे. हमले के तुरंत बाद आईएस ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. आईएस ने कहा था कि उनके लड़ाकों ने ही इस हमले को अंजाम दिया है. दूसरी तरफबांग्लादेशकी सरकार आईएस की इस दावे को नकारती रही है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आये हैं उससे साफ है कि इसमे आईएस का नहीं बल्कि पाकिस्तान की जांच एजेंसी आईएसआई पोषित आतंकियों का हाथ है.
रॉयटर्स के अनुसार वीडियो में आईएस का आतंकी चुनौती देते हुए कह रहा है कि इस तरह के हमले तबतक जारी रहेंगे जबतक पूरी दुनिया में शरिया लागू नहीं हो जाता. यह हमारी जीत और तुम्हारी हार तक जारी रहेगा. इस वीडियो में कई हमले की क्लिप को शामिल किया गया है, जहां आतंकी हमले किये गये हैं. जिस वक्त आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली थी उन 5 आतंकियों की तस्वीर भी हथियार और आईएस के पोस्टर के साथ जारी की गयी थी. बांग्लादेश में कई ऐसे संगठन हैं जो इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रभावित हैं. बांग्लादेश की सरकार इस वीडियो को गंभीरता से ले रही है और इसकी जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version