पाक के खिलाफ बड़े युद्ध की तैयारी कर रहा भारत : हाफिज सईद
लाहौर : जमात-उद-दावा के प्रमुख और मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने बुधवार को उन्माद भड़काने का प्रयास करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका और भारत समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और वे एक ‘बड़े युद्ध’ की तैयारी कर रहे हैं. लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक ने गद्दाफी स्टेडियम में एक विशाल […]

लाहौर : जमात-उद-दावा के प्रमुख और मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने बुधवार को उन्माद भड़काने का प्रयास करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका और भारत समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और वे एक ‘बड़े युद्ध’ की तैयारी कर रहे हैं. लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक ने गद्दाफी स्टेडियम में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए मुसलिमों के बीच एकता पर बल दिया, ताकि काफिरों के इरादों को नाकाम किया जा सके.
सईद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ताकतें पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ षडयंत्र रच रही हैं. सईद ने आरोप लगाया कि ड्रोन भारतीय हवाई अड्डों पर खड़े हैं और हमारे शासक विपक्ष से झगड़ा करने में लगे हैं. सईद ने यहां ईद-उल-फित्र नमाज की अगुवाई की. सईद के सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है. उसने कहा कि अमेरिका से पाकिस्तान और सऊदी अरब की बढ़ती दूरी ‘परोक्ष रूप से वरदान’ है.