भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित तिरुमला तिरुपति मंदिर भारत के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है.
यहाँ सोने के चढ़ावे को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं. मंदिर में रोज़ाना औसतन एक लाख से अधिक श्रद्धालु न केवल प्रार्थना करते हैं, बल्कि दिल खोलकर दान भी देते हैं.
मंदिर की दानपेटियों में लाखों रुपए तो पड़ते ही हैं, ज़ेवरात चढ़ाने वालों की भी कमी नहीं है.
ख़ास बात ये है कि यहाँ श्रद्धालु जमकर सोना दान देते हैं और शायद यही वजह है कि तिरुपति मंदिर देश का सबसे अमीर मंदिर है.
मन में सवाल उठता है कि लोग यहाँ नकदी और सोना क्यों दान करते हैं?
पढ़ें: तिरुपति मंदिर के पास 7 टन सोना, 30 टन चांदीप्राचीन मान्यता है कि भगवान वेंकटेश्वर जब पद्मावती से अपना विवाह रचा रहे थे तो उन्हें पैसे की कमी पड़ी गई, इसलिए वो धन के देवता कुबेर के पास गए और उनसे एक करोड़ रुपए और एक करोड़ सोने की गिन्नियां मांगी.
मान्यता है कि भगवान वेंकटेश्वर पर अब भी वो कर्ज़ है और श्रद्धालु इस कर्ज़ का ब्याज चुकाने में उनकी मदद करने के लिए दिल खोलकर दान देते हैं.
बेशक, दिल खोलकर दान देने के पीछे ये विश्वास भी है कि जितना वो दान देंगे, इसका कई गुना उनकी झोली में वापस आएगा.
इसीलिए मंदिर परिसर के चारों ओर, बड़े-बड़े दान बक्से रखे गए हैं, जिन्हें हुंडी कहा जाता है- जहाँ श्रद्धालु अपनी इच्छा के मुताबिक जो चाहे दान करते हैं.
दान में सिक्कों के अलावा, कीमती पत्थर, चांदी, सोना शामिल है.
कुछ श्रद्धालु तो कंपनियों के शेयर और प्रॉपर्टी के कागज तक दान में दे देते हैं.
जब मंदिर को शेयरों के दस्तावेज दानपेटियों में मिले तो मंदिर ने एक डीमैट खाता ही खोल दिया.
स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया में खोले गए इस डीमैट खाते का नंबर 1601010000384828 है.
ये डीमैट खाता भगवान बालाजी के नाम पर खोला गया है और श्रद्धालु भगवान को शेयर भी दान में दे सकते हैं.
शायद दुनिया में ये पहला मंदिर होगा जिसमें भगवान के नाम पर डीमैट खाता है.
तिरुमाला मंदिर को हर साल लगभग एक टन सोना दान में मिलता है, मुख्य मंदिर परिसर मजबूत दीवारों से घिरा है और मंदिर के अंदर किसी तरह की फोटोग्राफ़ी की इजाज़त नहीं है.
मंदिर के मुख्य परिसर में घुसते ही मज़बूत दीवारों के पीछे मुख्य मंदिर परिसर में जहाँ देखों वहाँ सोना है.
छत, दीवारें, दरवाजे सब कुछ पर सोने की परत चढ़ी हुई है.
सुरक्षा अधिकारी हुंडियां खोलते हैं और इसमें रखी दान सामग्री को बड़े बोरों में रखकर उन्हें सील कर दिया जाता है.
बड़े और भारी बोरों को बड़ी ट्रॉली में और छोटे थैलों को कर्मचारी कंधे पर उठाकर ले जाते हैं. इन्हें एक बड़े हॉल में ले जाया जाता है, जो कि सभी तरफ से लोहे की मोटे सलाखों से घिरा है.
तीन स्वयंसेवक सिक्कों, करेंसी नोट, शेयर और संपत्ति के दस्तावेजों को अलग-अलग करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)